*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाईस चेयरमैन ने गा्रमीण व शहरी क्षेत्रों की स्वच्छता प्रशिक्षण कार्यशाला की अध्यक्षता की

स्वच्छता की शुरुआत दूसरों से नहीं, स्वयं से करें सुनिश्चित

नगर निगम ने स्वच्छता  से संबंधित चैट नंबर 9696494949 किया जारी

स्वच्छता को जनआंदोलन बनाकर हरियाणा को बनाए अग्रणी

For Detailed

पंचकूला, 4 जून- स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाईस चेयरमैन श्री सुभाष चंद्र ने आज लोक निर्माण विश्राम गृह सेक्टर-1 और रेड बिशप में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की स्वच्छता प्रशिक्षण कार्यशालाओं में कहा कि हम सब स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन बनाकर ही भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार कर सकते है।
श्री सुभाष चंद्र ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एक कदम स्वच्छता की ओर को लेकर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित कार्यशाला में जिले में चल रहे स्वच्छता अभियान के तहत कार्यों की समीक्षा की व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि आज प्रदेश खुले में शौचमुक्त बन गया है। इस सपने को हम सभी ने मिलजुलकर साकार किया है। यदि हम अपने आस पास के क्षेत्र कर सफाई की जिम्मेवारी ले लें और अन्य लोगों को भी सफाई व्यवस्था के बारे में जागरूक करेंगे तब हमारा गांव, पंचायत व ब्लाॅक स्वच्छ बन जाएगा।

उन्होंने बताया कि स्वच्छता कोई एक दिन की बात नहीं है, बल्कि स्वच्छता को अपने आदत व व्यवहार में शामिल करना होगा। जब हम अपने आस-पास साफ-सफाई रखेंगे, तभी एक स्वस्थ समाज की नींव रखी जा सकेगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार गांवों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए लगातार योजनाएं चला रही है। लेकिन जब तक लोग स्वयं आगे नहीं आएंगे, तब तक कोई भी योजना पूरी तरह सफल नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि यदि कहीं भी गंदगी दिखे, तो हमें उसका समाधान तुरंत स्वयं करना चाहिए। स्वच्छता की शुरुआत दूसरों से नहीं, स्वयं से ही होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी की मन्सा है कि हरियाणा स्वच्छता अभियान में अग्रणीय भूमिका निभाए व स्वच्छता मिशन को जन-जन तक पंहुचाकर उनकी भागीदारी सुनिश्चित कर गांव, पंचायत, ब्लाॅक को साफ और स्वच्छ बनाए।  
उन्होंने पंचायती विभाग के व अन्य सभी अधिकारियों से अपील की कि वे स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करेंगे और अपने संबंधित क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाए रखने में पूरा सहयोग देंगे।
डीडीपीओ श्री विशाल पराशर ने बताया कि रायपुररानी ब्लाॅक के गांव प्यारेवाला में गोबर गैस प्लांट की स्थापना की गई है जो 30 घरों को गैस की सप्लाई देने का कार्य कर रही है और ग्रामीण स्वयं ही गैस प्लांट में गोबर डालकर प्लांट को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग देें रहे है। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के उपाध्यक्ष को आश्वासन दिया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

इसके उपरांत स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने कहा कि जिला पंचकूला में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर निगम ने एक चैट नंबर 9696494949 जारी किया है। जिस पर कोई भी नगरवासी, शहरवासी अपनी समस्या का फोटो भेजकर 2 से 24 घंटे के अंदर सफाई से संबंधित समस्या का समाधान करवा सकता है। उन्होने बताया कि नगर निगम आई हेट पोलोथीन के तहत थैला एटीएम का प्रयोग करने के लिए जिलावासियों को प्रोत्साहित कर रहा है।

श्री चंद्र ने कहा कि नगर निगम, नगर परिषद और वार्ड अनुसार कमेटियां बनाई जाएं और किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति चाहे वह कोई खिलाडी हो, कोई भूतपूर्व सैनिक हो, को इनका अंबेसडर बनाया जाए। उन्होने कहा कि 1 जून से 21 जून तक स्वच्छता पखवाडा मनाया जा रहा है। अपने शहर, वार्डों में जंहा भी सीवर हैं उनकी सफाई करवाई जाएं ताकि बारिश में किसी प्रकार की परेशानी से न जूझना पडे।

इस अवसर पर प्रशिक्षण कार्यशाला में नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गौरव चैहान, स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के मीडिया काॅडिनेटर पवन शर्मा, ईओ नगर परिषद कालका जरनैल सिंह, सीटीएल प्रदीप कुमार व नगर निगम के सीएसआई, एएसआई मोजूद थे।

इस अवसर पर जिला टास्क फोर्स पंचकूला के सदस्य हरेंद्र मलिक, स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के मीडिया काॅडिनेटर पवन शर्मा, बीडीपीओ पिंजोर विनय प्रताप, बीडीपीओ मोरनी अंकुर व चारों ब्लाॅकों के ग्राम सचिव भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com