स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जिला में विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन
सिरसा, 27 सितंबर।
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जिला में आज विभिन्न स्कूलों व विभागों द्वारा छात्रों व आमजन को पॉलीथिन व प्लास्टिक का प्रयोग न करने की शपथ दिलवाई गई। इसके अलावा अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से प्लास्टिक व पॉलीथिन से होने वाले नुुकसान के बारे में अवगत करवाया गया।
जानकारी के अनुसार गांव अबूबशहर के राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बड़ागुढा, राजकीय हाई स्कूल सुकेराखेड़ा, बीडीपीओ कार्यालय नाथूसरी चौपटा, राजकीय माध्यमिक विद्यालय कर्मगढ, राजकीय उच्च विद्यालय पंजुआना व साहुवाला में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत अनेक गतिविधियों का आयोजन कर आमजन व छात्रों को स्वच्छता के महत्व व पॉलीथिन का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित किया गया।
राजकीय माध्यमिक विद्यालय कर्मगढ में स्वच्छता ही सेवा विषय पर रैली निकाली गई जिसमें विद्यार्थियों, विद्याल य के स्टॉफ व अभिभावकों ने भाग लिया। राजकीय उच्च विद्यालय पंजुआना व साहुवाला में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अलावा विद्यार्थियों के मध्य निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित करवाई गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों व कर्मचारियों स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई तथा पॉलीथिन व प्लास्टिक के इस्तेमाल के नुकसान बारे बताया किया। साथ ही स्वच्छता के महत्व के बारे में भी अवगत करवाया गया।
इसी प्रकार स्वच्छता अभियान के तहत पंजाब नेशनल बैंक के वित्तीय सलाहकार इन्द्र जीत बैनीवाल द्वारा गांव जमाल में दुर्गा मंदिर धर्मशाला में एक कैंप आयोजित किया गया, जिसमें युवा क्लब के सदस्यों एवं ग्रामीणों ने भाग लिया। इस कैंप में सभी ग्राहकों ने स्वच्छता एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की शपथ ली।
Watch This Video Till End….
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!