जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

स्वच्छता पखवाड़े के दौरान लोगों को दिया जाएगा स्वच्छता का संदेश : एडीसी उत्तम सिंह

सिरसा, 01 अक्तूबर।


                अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि स्वच्छता अभियान एक दिन की मुहिम नहीं है इसे निरंतर अपने व्यवहार में लाने की जरूरत है ये हमारे रोजाना ही गतिविधियों में शामिल होना चाहिए। इसी के मद्देनजर भारत सरकार द्वारा देशभर में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जो आगामी 15 अक्तूबर तक चलेगा। इस पखवाड़े के दौरान प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी और लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

For Detailed News-


                एडीसी उत्तम सिंह ने बताया कि इस पखवाड़े के दौरान लोगों को साफ सफाई की आदतें अपनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरुक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पखवाड़े के दौरान लोगों को गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग करने बारे, गंदे पानी की निकासी के लिए सोखता गड्डïे के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। साथ ही आमजन को प्लास्टिक कचरे से पर्यावरण को होने वाली हानियों के बारे में भी जागरुक किया जाएगा। सभी गांवों में हैंडवॉश डे तथा स्वच्छता रैलियां निकाल कर ग्रामीणों को जागरुक किया जाएगा।


                उन्होंने बताया कि दो अक्तूबर को स्वच्छता दिवस के रूप में प्रत्येक गांव में आमजन के सहयोग से श्रमदान गतिविधि के तहत प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया जाएगा और ग्राम सभा की बैठक कर ग्रामीणों को स्वच्छता का महत्व बताया जाएगा। इसी प्रकार तीन अक्तूबर को सभी गांव में जमा हुए प्लास्टिक कचरे को रिसाइकल करके पीडब्ल्यूडी विभाग को सौंपा जाएगा। चार अक्तूबर को सामूहिक स्थानों से प्लास्टिक कचरा एकत्रित कर नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा और स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पांच अक्तूबर को ठोस कचरा प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायतों की बैठकें आयोजित की जाएगी जिसमें व्यक्तिगत कंपोस्ट पिट के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। दूषित पानी का जमाव न हो और उसके सही निस्तारण के लिए छह अक्तूबर को तरल कचरा प्रबंधन कार्यक्रम के तहत लोगों को व्यक्तिगत व सामूहिक सोख्ता गड्ढ़ा बारे जागरूक किया जाएगा।

https://propertyliquid.com


               उन्होंने बताया कि सात अक्तूबर को स्वच्छता रैली के माध्यम से छात्रों, अध्यापकों, ग्रामीणों, आंगनवाड़ी वर्करों, आशा वर्करों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के सहयोग से गीला व सूखा कचरे के निपटान बारे लोगों को जागरूक किया जाएगा। आठ अक्तूबर को नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्लास्टिक एवं पॉलिथीन के दुष्प्रभाव बारे में नागरिकों को अवगत करवाया जाएगा। इसी प्रकार नौ अक्तूबर को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, आंगनवाड़ी वर्करों, आशा वर्करों, एएनएम व एनजीओ के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 10 अक्टूबर को सरपंच व ग्राम सचिवों के साथ बैठक कर ठोस कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी द्वारा 11 अक्तूबर को ठोस कचरा व प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट की सक्सेस स्टोरी के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा ताकि आमजन तक स्वच्छता के महत्व का संदेश पहुंच सके।  12 अक्तूबर को स्वच्छता रथ के माध्यम से जिला स्तर व ब्लॉक स्तर पर ठोस कचरा व प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट बारे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 13 अक्तूबर को ठोस कचरा व प्लास्टिक वेस्ट बारे निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 14 अक्तूबर को आईईसी के तहत स्वच्छता जागरूकता सामग्री वितरित की जाएगी और 15 अक्तूबर को अभियान के समापन अवसर पर हैंड वाशिग-डे मनाया जाएगा जिसमें स्कूल व आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से लोगों को सही तरीके से हाथ धोने की प्रक्रिया के बारे में अवगत करवाया जाएगा।