*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

स्वच्छता का संकल्प लें और उसको जीवन में उतारे-विपुल गोयल

पंचकूला से राज्य स्तरीय ‘‘सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ’’ अभियान की शुरूआत की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल ने

स्वच्छता अभियान में अव्वल आने वाली शहरी स्थानीय निकाय इकाई को किया जाएगा सम्मानित-विपुल गोयल

For Detailed

पंचकूला, 1 जुलाई- हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि स्वच्छता का संकल्प लेकर उसे जीवन में उतारे और प्रदेश को स्वच्छ बनाए और साथ ही बीमारियों को दूर भगाए। यह बात उन्होंने पंचकूला के सेक्टर-15 स्थित कम्युनिटी सेंटर में ‘‘सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ’’ राज्य स्तरीय अभियान की शुरूआत करते हुए कही। यह अभियान प्रदेशभर में अगले एक माह तक चलेगा। मंत्री श्री विपुल गोयल ने अभियान की शुरूआत के दौरान फ्लैक्स पर हस्ताक्षर भी किए।
श्री विपुल गोयल ने कार्यक्रम में उपस्थित सफाई कर्मियों, स्वयंसेवकों और अन्य गणमान्य लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि सप्ताह में दो घंटे का श्रमदान करेंगे तो प्रदेश का कायाकल्प हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हम इंदौर शहर के स्वच्छ होने की कहानियां सुनते है, वह सब यहां भी संभव है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का अभियान आमजन के सहयोग से ही सफल हो सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे न केवल स्वयं सप्ताह में दो घंटे श्रमदान करेंगे बल्कि औरो को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में शपथ लेने के पश्चात स्वच्छता को अभियान के रूप में लिया जो जन आंदोलन बना और उसका परिणाम है कि आज हमें चारों ओर स्वच्छता दिखाई देती है।
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने भी स्वच्छता को एक मिशन के रूप में लिया है। हरियाणा सरकार ने प्रदेश में पिछले साढे 10 सालों में न केवल लाखों शौचालय बनवाए है बल्कि कूडे के निष्तारण के लिए भी ठोस कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब डोर टू डोर कूडा कलैक्शन का काम किया जा रहा है, जिसका परिणाम स्वच्छता के रूप में दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि आमजन भी इसमें अपनी भागीदारी दिखाए और घर से ही कूडे को अलग-अलग करके दें। उन्होंने इस अवसर पर सफाई कर्मियों को किट भी वितरित की और झाडू लगाकर राज्य स्तरीय सफाई अभियान की शुरूआत की।
इस अवसर पर शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव विकास गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय मित्तल, पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, नगर निगम आयुक्त अपराजिता, नगर निगम में संयुक्त आयुक्त गौरव चैहान के अलावा कई वार्डों के पार्षद, नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी और कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com