Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

स्वच्छता का महत्व समझते हुए अपने गांव को स्वच्छ व सुंदर बनाने में योगदान दें नागरिक : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 15 मार्च।

For Detailed News-


                उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ‘ग्रामीणÓ द्वारा नागरिकों को स्वच्छता का महत्व तथा जागरूक करने के उद्देश्य से जिला के सभी गांवों में चित्रकारी व नारा लेखन का कार्य किया गया है। गांवों में सरकारी भवनों की दीवारों पर स्वच्छता से सुंदर चित्रकारी व नारा लेखन में स्वच्छता, पॉलिथीन का प्रयोग न करना, गीला व सूखा कचरा अलग-अलग इक_ïा करना, सोखता गड्डïों का निर्माण आदि का संदेश दिया जा रहा है ताकि आमजन के साथ-साथ बच्चे भी स्वच्छता का महत्व समझ कर उसे अपनी जीवन शैली में अपनाए।


                उपायुक्त ने कहा कि जिला को स्वच्छ व सुंदर बनाना हर नागरिक का दायित्व है, इसलिए जिला प्रशासन की इस मुहिम में नागरिक अपना योगदान दें और दूसरों को भी स्वच्छता को लेकर प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता बनाए रखने व इसे सुदृढ बनाने में प्रशासन के साथ-साथ हर नागरिक की स्वयं की भी जिम्मेवारी बनती है, इसलिए आमजन इसमें मुहिम में अपना योगदान अवश्य दें। उन्होंने कहा कि जो घर, गली, मोहल्ला स्वच्छ होता है वहां भगवान का वास होता है और वहां के लोगों की सोच सकारात्मक होती है। इसके साथ-साथ गंदगी व दूषित पानी के जमाव से मच्छर पनपने तथा कई बीमारियों के फैलने की आशंका रहती है। प्रदूषित वातावरण व गंदगी से बच्चों के बीमार होने की अधिक संभावना रहती है, इसलिए स्वच्छता का महत्व समझें और अपने घरों व आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाने में पूर्णत: योगदान दें। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि अपने घरों व दुकानों में डस्टबिन अवश्य रखें और गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग एकत्रित कर गांवों में निर्धारित स्थान पर डालें।

https://propertyliquid.com


                स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के जिला सलाहकार सुखविंद्र सिंह ने बताया कि जिला के सभी गांवों में सरकारी संस्थानों विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों, वॉटर वक्र्स आदि भवनों की दीवारों पर गीला, सूखा कूड़ा अलग करने, कचरे का सही प्रबंधन, पॉलिथीन हटाओ – पर्यावरण बचाओ, कपड़े के थैले का प्रयोग करने, गंदे पानी के निपटान आदि से संबंधित नारे लिखकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है।