*स्वच्छता अभियान के तहत गाँव मे आयोजित की जाये स्वच्छता गतिविधियां*
पंचकूला जुलाई 30: जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री गगनदीप सिंह ने जिला स्तर पर समस्त खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, एबीपीओ, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और उन्हें विशेष स्वच्छता अभियान के तहत गाँव मे स्वच्छता गतिविधियाँ आयोजित करके के निर्देश दिए ।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने यह भी निर्देश दिए की गाँव मे तरल कचरा प्रबंधन के लिए व्यक्तिगत/सामुदायिक सोखता गढ़े बनवाये, मनरेगा के कामों मे तेजी लाये और साथ ही गाँव मे चल रहे समस्त विकास कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करवायें ।