आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी ) का गठन- जिला निर्वाचन अधिकारी

स्थानीय अनाज मण्ंडी में स्वतन्त्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया।

कालका/ पंचकूला 15 अगस्त- स्थानीय अनाज मण्ंडी में स्वतन्त्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इसमें एसडीएम कालका राकेश संधु ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।


एसडीएम राकेश संधु ने कहा कि भारत माता के वीर सपूतों ने अपने बलिदान से आज ही के दिन आजादी की यह इबादत लिखी थी, जिसकी गंध युगों-युगों तक हिन्दुस्तान की माटी से आती रहेगी। आजादी की इस लड़ाई में प्राण न्यौछावर करने वाले शूरवीरों व सरहदों पर शहीद होने वाले सैनिकों को मैं, श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं तथा स्वतंत्रता सेनानियों, पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों को नमन करता हूं।

For Detailed News-


उन्होंने नागरिकों से देश की एकता, अखण्डता को बनाए रखने का संकल्प करवाते हुए सरकार द्वारा क्रियान्वित जन कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यो बारे लोगों को बताया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के गौरवमयी एवं सुखद क्षणों का एहसास करने के लिए एकत्र हुए हैं। एक लंबे संघर्ष के बाद भारत को 1947 में आजादी मिली। स्वतंत्रता दिवस हमारे देश की एकता, सम्मान और समर्पण का प्रतीक है।

https://propertyliquid.com/


श्री संधु ने कहा कि मातृभूमि पर बलिदान होने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति आज राष्ट्र अपनी कृतज्ञता प्रकट करते है। इस गौरवमयी दिवस पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण करना हमारे समाज के लिए बेहद गर्व का विषय है, जिसके लिए आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं।



कोविड के दौरान सराहनीय कार्य करने वालों को किया पुरस्कृत


एसडीएम राकेश संधु ने स्वतन्त्रता दिवस समारोह में कोविड के दौरारन सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं, व्यक्तिगत कोरोना योद्वाओं एवं अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें एसीपी मुकेश जाखड, थाना एसएचओ कालका निरीक्षक दलीप सिंह व पिंजौर नवीन शर्मा, नायब तहसीलदार प्रशिक्षणाधीन अरूण लोहान, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजीव गोयल, डीटीपी वीरेन्द्र सहरावत, शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियता एन के पायल, एम ई रविन्द्र कुमार, कार्यालय कानूनगो सुरजीत, फिल्ड कानूनगो मक्खन सिंह, पीओ राजेन्द्र , कार्यकारी अभियंता अनिल, समाजसेवी सरपंच नवां नगर राजेन्द्र, भागसिंह दमदमा को कोरोना के दौरान बेहतर कार्य करने पर सम्मानित किया। इसके अलावा मानव रूहानी मिशन, तरसेम गर्ग, निरंकारी भवन सहित कई सामाजिक संस्थाओं को भी कोविड के दौरान समाजसेवा करने पर प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। तहसीलदार वीरेन्द्र गिल सहित कई विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।