*MCC implements 'No work No pay' principle against striking employees*

सोहाना हॉस्पिटल मोहाली की नई पहल: स्टूडेंट्स को मिलेगी इंटर्नशिप

विश्व रक्तदान दिवस: 

सोहाना हॉस्पिटल मोहाली में वल्र्ड ब्लड डे पर विशेष समारोह आयोजित  

For Detailed News


मोहाली 16 जून ( ): 
स्थानीय सोहाना हॉस्पिटल द्वारा विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर एक विशेष समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में ब्लड बैंक के प्रमुख डॉक्टर गुरमीत सिंह ने कहा कि सुरक्षित रक्त मुहैया करवाना इस समय सबसे बड़ी जरूरत है।


उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए योग्य व्यक्तियों को आगे आना चाहिए ताकि किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाई जा सके। उन्होंने कहा कि इस दिन का मुख्य मकसद रक्तदानियों को प्रेरित करना व नए योग्य व्यक्तियों को रक्तदान के प्रति प्रोत्साहित करना होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में विश्व भर में रक्त तथा इसके सैलों की काफी कमी दिखाई देती है, जिस को स्वयं इच्छुक रक्तदाता ही पूरा कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर बोलते हुए मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉक्टर सौम्या आहूजा ने कहा कि इस दिवस पर सोहाना हॉस्पिटल ने हाई स्कूल के स्टूडेंट्स को सीमित समय की इंटर्नशिप देने का फैसला किया है। जिस संबंधी पहली वर्कशॉप जुलाई के पहले सप्ताह लगाई जाएगी। जिस दौरान चुने गए विद्यार्थियों को ब्लड बैंक से संबंधित सभी तकनीकी एवं औजारों संबंधी जानकारी दी जाएगी।