सोमवार से बिना लेफ्ट-राइट नियम के बाजार खोलने की घोषणा का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया।
जिला के व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने शनिवार को उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के बरनाला रोड़ स्थित निवास पर जाकर सिरसा मेें सोमवार से बिना लेफ्ट-राइट नियम के बाजार खोलने की घोषणा का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया।
उप मुख्यमंत्री ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से कहा कि वे दुकान खोलने के दौरान कोविड-19 संक्रमण बचाव व इसकी रोकथाम संबंधित सभी उपायों व प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना करें। दुकान पर स्वयं व काम करने वाले अन्य सहयोगियों को मॉस्क पहनने, हाथों को सेनेटाइज करने व सोशल डिस्टेंसिंग बारे अवगत करवाएं। इसके अलावा दुकान पर आने वाले ग्राहकों को भी संक्रमण के बचाव व सावधानियों के लिए जागरूक करते रहें।
व्यापारियों ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बाजार बंद होने से वे आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में उप मुख्यमंत्री द्वारा सोमवार से बाजार खोलने की घोषणा सराहनीय है। व्यापारियों ने उप मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि वे दुकान खोलने के दौरान जिला प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना करेंगे और यह भी सुनिश्चित करेंगे कि सोशल डिस्टेंस तथा ग्राहकोंं व दुकान में काम करने वाले सहयोगी मॉस्क पहनेंगे।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!