*MCC decides to implement No work No pay against striking Door to Door waste collectors*

सैपर और स्काईस्टार के प्रयोग से होगा कपास व् धान का कीटनाशकों से बचाव

कपास व् धान को कीटनाशकों से बचाने के लिए इंडोफिल के सैपर और स्काईस्टार बहुत उपयोगी

For Detailed News

जीरकपुर, 13 जून ( )- कपास व् धान की फसल को हानिकारक कीटनाशकों से बचाने एवं फसल के बढ़िया उत्पादन के लिए भारत की अग्रणी कृषि रसायन कंपनी इंडोफिल इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने जापानी कंपनी मित्सुई केमिकल के सहयोग से आज नए एवं आधुनिक कीटनाशक सैपर और स्काईस्टार बाजार में लॉन्च किया है। आज  इंडोफिल की ओर से डा. अमरनाथ चंद्रानी सी.वाइस प्रेसिडेंट- स्ट्रटेजिक मार्केटिंग और  प्रकाश भोइर जी एम सेल्स ने सांझे तौर पर जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को कपास में लगते हानिकारक कीट हरा तेला एवं माहू और धान में लगने वाले भूरे फुदके के कारण भारी नुकसान का सामना करना पड़ता था। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा जापान की कम्पनी के साथ मिलकर तैयार किये गए आधुनिक कीटनाशक सैपर और स्काईस्टार किसानों को पेश आती इस समस्या को पूरी तरह ख़त्म कर देगा। इस मौके महेश खामबेटे मार्केटिंग हैड इंडिया, अमित सिंह पोर्टफोलियो हैड, योगेश अग्रवाल नेशनल डी जी मैनेजर, महेश पवार प्रोडक्ट  डेवलपमेंट मैनेजर, प्रवीण गौड़ ब्रांड मैनेजर, सुरभि सोनी मैनेजर कम्यूनिकेशंस, संजीव शर्मा ज़ोनल मैनेजर नॉर्थ,इंद्रवेश रीजनल मैनेजर हरियाणा एवं श्री चंद्रशेखर  ज़ोनल डी जी मैनेजर कार्यक्रम में मौजूद थे। 

https://propertyliquid.com/