*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

सैनिक की लिखित परीक्षा हिसार मिलिट्री स्टेशन में 25 जुलाई को होगी आयोजित

सिरसा, 07 जुलाई।

For Detailed News-


सेना भर्ती कार्यालय हिसार द्वारा सैनिक (जनरल ड्यूटी), सैनिक (लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी) और सैनिक (ट्रेडसमैन) श्रेणी की भर्ती के उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा 25 जुलाई को हिसार मिलिट्री स्टेशन में आयोजित की जाएगी।


यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि जिला सिरसा, फतेहाबाद, जींद व हिसार के उम्मीदवारों के लिए 20 फरवरी 2021 से 13 मार्च 2021 तक हिसार मिलिट्री स्टेशन में सैनिक (जनरल ड्यूटी), सैनिक (लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी) और सैनिक (ट्रेडसमैन) पदों पर भर्ती आयोजित की गई थी। इन भर्ती किए गए उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा कोरोना महामारी के मद्देनजर आयोजित नहीं हो सकी थी। अब इन उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 25 जुलाई को हिसार मिलिट्री स्टेशन में आयोजित की जाएगी।

https://propertyliquid.com


सभी रैली फिट और मेडिकल रिव्यु फिट उम्मीदवार सैनिक (जनरल ड्यूटी आरएमडीएस 1250-2100) 15 जुलाई 2021, सैनिक (जनरल ड्यूटी आरएमडीएस 2100-3245) 16 जुलाई 2021, सैनिक (लिपिक) और सैनिक (ट्रेडसमैन) 17 जुलाई 2021 को टीसीपी गेट-2, हिसार मिलिट्री स्टेशन में उपस्थित होकर अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों को 30 मई 2021 का प्रवेश पत्र जारी किया गया है वे अपना प्रवेश पत्र टीसीपी गेट-2, हिसार मिलिट्री स्टेशन में उपरोक्त तिथि में जमा करवाएं।