*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

सैक्टर-21 पंचकूला के एक पार्क में पौधा रोपण का कार्यक्रम वहां कि रेजिडन्ट व वैल्फैयर एसोसियषन व पार्क विकास समिति के सहयोग से किया गया।

पंचकूला:

सैक्टर-21 पंचकूला के एक पार्क में पौधा रोपण का कार्यक्रम वहां कि रेजिडन्ट व वैल्फैयर एसोसियषन व पार्क विकास समिति के सहयोग से किया गया । इस अभियान किषुरुवात जन-नायक जनता पार्टी के जिला पंचकूला (शहरी) के प्रधान ओ पी सिहाग ने की । इस मौके पर ओ पी सिहाग ने पंचकूला निवासियो से आहृान किया कि बरसात के इस मौसम मे सभी को बढचढ कर पौधा रोपण के अभियान मे भाग लेना चाहिए ताकि हमारा पंचकूला हरा -भरारहे, इसके अतिरिक्त उन्होने बताया कि जन-नायक जनता पार्टी द्वारा पिछले दिनो नगर निगम प्रषासन व जिला प्रषासन से मांग की थी कि पंचकूला षहर मे जिन-जिन स्थानो पर पेडो के साथ टाईल लगाकर , पेवर ब्लोक्स या कंकरीट लगाकर पक्का कर दिया गया था , जिसकी वजह से पेडो को फलने-फूलने व सांस लेने मे कठनाई आ रही थी , इसलिए पेडो के साथ लगी टाईलो आदि को कम से कम पांच फिट तक हटाया जाए ।

Watch This Video Till End….

तरन्तु इतने दिन बितने के बाद भी प्रषासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है , इसलिए जजपा पचंकूला द्वारा इस मुददे बारे नैषनल ग्रीन ट्रिब्युनल को पत्र लिखने का फैसला किया है कि वो नगर निगम पंचकूला व जिला प्रषासन को इस बारे मे निर्देष दे कि पेडो के फलने-फूलने मे आने वाली हर तरह कि रुकावटो को दूर किया जाए क्योकि पौधे और पेड ज्यादा से ज्यादा लगाए जाएगे तथा उनको फलने-फूलने का पूराअवसर मिलेगा तभी हमारा पर्यावरण पर्यावरण साफ व स्वच्छ रहेगा । श्री सिहाग ने यह भी बताया कि जगलो मे फलो के वृक्ष न होने के कारण जगली जानवर बन्दर,लगंूर आदि खाने कि तलाष मे आबादी वाले क्षेत्रो मे आ जाते है तथा आम लोगो के लिए परेषानी का कारण बनते है ,इसके लिए जिला वन अधिकारी पचकूला को जजपा पचकूला द्वारा एक पत्र लिखा गया कि बरसात के इस मौसम मे ज्यादा से ज्यादा फल वाले पेड-पौधे लगाए जाए ताकि जगंली जानवरो को मन-माफिक खाना मिल सके और वो खाने कि तलाश मे रिहायषी क्षेत्र मे न आए ।

पौधा-रोपण के इस अभियान मे रेजिडन्ट व वैल्फैयर एसोसियषन सैक्टर-21 के प्रधान श्री वी के कष्यप, पार्क विकास समिति की प्रधान श्रीमति प्रियन्का पूनिया, श्री सुर्दषन षर्मा, श्री अर्मत लाल गुप्ता, श्री षरद भटनागर, श्री अनिल कष्यप, श्री नरेन्द्र जैन, आदि ने भाग लिया।

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply