Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

सैंट जॉहन एम्बुलैंस एसोसियेशन, जिला रैडक्रॉस सोसायटी सिरसा द्वारा आज श्रीराम न्यू सतलुज सीनियर सकैण्डरी स्कूल सिरसा में एक दिवसीय ‘ब्रिगेड आफिसर व वालंटियर प्रशिक्षण शिविरÓ का आयोजन किया गया

सैंट जॉहन एम्बुलैंस एसोसियेशन, जिला रैडक्रॉस सोसायटी सिरसा द्वारा आज श्रीराम न्यू सतलुज सीनियर सकैण्डरी स्कूल सिरसा में एक दिवसीय 'ब्रिगेड आफिसर व वालंटियर प्रशिक्षण शिविरÓ का आयोजन किया गया

सिरसा 19 दिसम्बर । सैंट जॉहन एम्बुलैंस एसोसियेशन, जिला रैडक्रॉस सोसायटी सिरसा द्वारा आज श्रीराम न्यू सतलुज सीनियर सकैण्डरी स्कूल सिरसा में एक दिवसीय ‘ब्रिगेड आफिसर व वालंटियर प्रशिक्षण शिविरÓ का आयोजन किया गया जिसमें जिला के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए 80 ब्रिगेड आफिसर व वालंटियरों ने भाग लिया।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उप जिला शिक्षा अधिकारी निर्मल सिंह, ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राथमिक सहायता व गृह परिचर्या का प्रशिक्षण आज के समय में हर व्यक्ति के लिए एक अनिवार्य विषय बन चुका है। जिसके तहत जिला रैडक्रॉस सोसायटी जिला के विभिन्न विद्यालयों/संस्थानों में उक्त प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु व समय-समय पर इस प्रकार के शिविर लगाने हेतु अपनी अहम भूमिका निभा रही है जो कि समाज सेवा के लिए सराहनीय कदम है जिसका लाभ उठाकर विद्यालयों में इन छात्र छात्राओं की अलग-2 श्रेणी में ब्रिगेड डिवीजनों का गठन किया जाता है ताकि आपातकालीन स्थितियों में इन डिवीजनों की मदद से किसी जरूरतमंद की सहायता की जा सके।

प्रशिक्षणार्थियों को रैडक्रॉस सोसायटी के जिला प्रशिक्षण अधिकारी गुरमीत सिंह सैनी व प्राथमिक सहायता/गृह परिचर्या प्रवक्ता डॉ0 भूपेन्द्र देव द्वारा ब्रिगेड डिवीजनों के गठन, उनके नियम, ब्रिगेड की डियूटी, उनकी योग्यता, वर्दी, मार्च पास्ट के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।

इस अवसर पर रैडक्रॉस के सचिव लाल बहादुर ने मुख्य अतिथि व प्रशिक्षणार्थियों का धन्यवाद व्यक्त किया तथा इस शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि सैंट जॉहन व रैडक्रॉस के इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक विद्यालयों के विद्यार्थी भाग लें ताकि प्राकृतिक आपदा के समय आवश्यक सेवाएं ली जा सकें। इस शिविर में  शशि सचदेवा, रैडक्रॉस के जिला प्रशिक्षण अधिकारी श्री गुरमीत सिंह सैनी, कार्यक्रम अधिकारी, सैंट जॉहन एम्बुलैंस एसोसियश सिरसा के प्राथमिक सहायता प्रवक्ता डॉ0 भूपेन्द्र देव, जे.आर.सी.काउंसलर श्री सुखदेव सिंह ढि़ल्लों विशेष वक्ता के रूप में उपस्थित हुए।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!