सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सेफ्टी अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित
पंचकूला, 26 सितम्बर : सेवा पखवाड़ा के तहत श्रम विभाग द्वारा इंफ्लेम अप्लायंसेज लिमिटेड, रायपुरुरानी ब्लॉक में सेफ्टी अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन रोहित बेरी, सहायक निदेशक, औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य, अंबाला द्वारा किया गया।
इस अवसर पर फैक्ट्री में कार्यरत श्रमिकों को मशीनों पर कार्य करते समय अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों तथा व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।
साथ ही अग्नि सुरक्षा और प्राथमिक उपचार से संबंधित प्रशिक्षण एवं आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी भी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त, श्रमिकों को काम करते समय अपनी जिम्मेदारियों के बारे में भी अवगत कराया गया।