सेक्टर 5 शालीमार ग्राउंड में हुई शुरू श्री आदर्श रामलीला
पंचकूला:
रामलीला का शुभारंभ वर्ष 1981 से चली आ रही श्री आदर्श रामलीला ड्रामाटिक क्लब द्वारा रामलीला का मंचन शुक्रवार से शुरू कर दिया गया। बारिश के चलते हालांकि ग्राउंड में पानी भर गया था, जिसके चलते पहले दिन हवन यज्ञ कुछ देरी से हुआ। परंतु सभी कलाकारों और आयोजकों ने मिलकर ग्राउंड से पानी निकाला और उसके बाद रामलीला का मंचन शुरू हुआ। श्री आदर्श रामलीला ड्रामाटिक क्लब के चेयरमैन मुंशी राम अरोड़ा, वाइस चेयरमैन सुभाष पपनेजा, प्रधान रमेश चड्ढा, डायरेक्टर पवन शर्मा सहित अन्य कलाकार एवं समिति के सदस्य हवन यज्ञ में सम्मिलित हुए।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रधान रमेश चड्ढा ने बताया कि इस रामलीला का शुभारंभ वर्ष 1981 में सेक्टर 10 से हुआ था। इसके बाद कई स्थान बदले गए और अब शालीमार ग्राउंड सेक्टर 5 में पिछले कई वर्षों से रामलीला का मंचन चल रहा है। उन्होंने बताया कि पहले ब्लैक एंड वाइट रामलीला होती थी, लेकिन अब रंगीन रामलीला देखने के लिए लोगों का उत्साह बड़ा है।
सुभाष पपनेजा ने बताया कि इस रामलीला के मंचन के दौरान लोगों को कई सामाजिक संदेश भी दिए जाएंगे, जिसमें पॉलिथीन का प्रयोग ना करें, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान, नशे से दूर रहने के बारे में प्रेरित किया जाएगा। डायरेक्टर पवन शर्मा ने बताया कि सीता स्वयंवर, लंका दहन, राम विवाह, मेघनाथ वध, रावण वध जैसे सीन लोगों के आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इस रामलीला के दौरान एलईडी स्क्रीन भी लगाई जाएगी, जिसके माध्यम से दृश्यों को मनमोहक बनाया जाना है। जो सीन पहले लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आते थे, उन्हें कोरियोग्राफ करके म्यूजिक के साथ आकर्षित बनाने का भी प्रयास किया गया है। इन दिनों में मुख्यत: सीता की सखियों से राम जी का मिलना और रावण को सीता हरण के दौरान राम रूप धर लेने पर मां सीता बहन के रूप में दिखाई देना जैसे सीन कोरियोग्राफ किए गए हैं। इसके अलावा खेवट का बेटा अपने पिता को जब खैनी खाते हुए देखता है, तो उसके द्वारा लोगों को नशे के खिलाफ संदेश दिया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि लोगों को अब यह सीन पसंद आएंगे। प्रधान रमेश चड्डा ने बताया कि रामलीला पर लगभग 10 से 12 लाख रुपए का खर्च आएगा, यदि लोगों का अच्छा सहयोग मिला तो आने वाले समय में रामलीला को और भी बड़े स्तर पर करने के प्रयास किए जाएंगे।
डायरेक्टर पवन शर्मा ने बताया कि राम का रोल शंकर दत्त, लक्ष्मण का रोल रवीश गौतम, सीता का रोल चेतन, रावण का रोल रोबिन सक्सेना, भरत का रोल राजीव बंगा और दशरथ का रोल स्वयं पवन शर्मा निभाएंगे। इस अवसर पर संरक्षक अशोक वर्मा, महासचिव लीला धारी सचदेवा, वरिष्ठ उपप्रधान ज्ञान सिंह, उपप्रधान प्रदीप कांसल, प्रबंधक अंचित आनंद, सचिव निशांत आनंद, कोषाध्यक्ष कृष्ण चौहान, संयुक्त सचिव सुंदर लाल कांसल सहित अन्य मौजूद थे।
Watch This Video Till End….
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!