IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

सेक्टर-1 स्थित जैनेंद्र गुरुकुल स्कूल में मनाया गया ’विश्व थैलेसीमिया दिवस’

-जीवन को सशक्त बनाना, सभी को समान अवसर और सुलभ थैलासीमिया उपचार उपलब्ध करवाना मुख्य उद्देश्य-सिविल सर्जन

For Detailed

पंचकूला, 8 मई- उपायुक्त श्री यश गर्ग के निर्देशानुसार और सिविल सर्जन मुक्ता कुमार के मार्गदर्शन में आज सेक्टर-1 स्थित जैनेंद्र गुरुकुल स्कूल के शिक्षा सदन में’विश्व थैलेसीमिया दिवस’ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में छात्रों को जागरूक करने व थैलेसीमिया की रोकथाम के लिए जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया। सिविल सर्जन ने जिला के नागरिकों से आओ जिला को थैलेसीमिया मुक्त बनाने में बढ़चढ़कर अपना योगदान सुनिश्चित करने की अपील की। इस अवसर पर व्याख्यान और आईईसी पुस्तिकाओं के माध्यम से स्कूली छात्रों और शिक्षकों के बीच स्टालों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाकर सभी को थैलेसीमिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि थैलासीमिया से पीड़ित रोगी समय पर इसका इलाज करवाकर बीमारी से बच सकता है।
सिविल सर्जन ने कहा कि जीवन को सशक्त बनाना, प्रगति को गले लगाना और सभी को समान अवसर और थैलासीमिया रोगियों को समय पर सुलभ उपचार देना हमारा मुख्य उद्देश्य है ताकि पंचकूला थैलीसीमिया मुक्त जिला बनने की ओर अग्रसर हो सके।
इस अवसर पर डिप्टी सिविल सर्जन डाॅ सुरेश भौसले, ब्लड बैंक इचार्ज डाॅ अमित, थैलीसीमिया के काउंसलर डाॅ मनीष ने अभियान को सफल बनाने के लिए अपना योगदान दिया।

https://propertyliquid.com