*Chandigarh Mayor urges UT Administrator for urgent financial support to sustain essential services in city*

सेक्टर -1 कॉलेज, पंचकूला हरियाणा में नं. 1

प्रयास फ्रेमवर्क में सेक्टर -1 कॉलेज, पंचकूला को हरियाणा में पहला स्थान

पंचकूला, 19 नवंबर  हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग के मुख्यालय शिक्षा सदन में आयोजित भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम में आज सेक्टर -1 कॉलेज को प्रयास फ्रेमवर्क के अंतर्गत हरियाणा में सर्वाधिक अंक हासिल करने पर ए प्लस ग्रेड से नवाजा गया। कार्यक्रम में उन्नयन का प्रमाण पत्र कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अर्चना मिश्रा ने उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक ए. श्रीनिवास से ग्रहण किया।

कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अर्चना मिश्रा ने कॉलेज की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सेक्टर -1 कॉलेज हमेशा से गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के लिए वचनबद्ध है। प्रयास फ्रेमवर्क में कॉलेज ने न केवल ए प्लस ग्रेड हासिल किया है बल्कि पूरे हरियाणा में सर्वाधिक अंक हासिल किया गया है।

सेक्टर -1 कॉलेज, पंचकूला हरियाणा में नं. 1

उन्होंने बताया कि 12 बिंदुओं पर आधारित इस अकादमिक मूल्यांकन में सेक्टर -1 कॉलेज ने इंफ्रास्ट्रक्चर, आउटरीच एक्टीविटीज एण्ड सोशल इम्पैक्ट, टीचिंग एवं लर्निंग क्वालिटी में सर्वाधिक अंक हासिल किए हैं। कॉलेज को कुल 500 अंकों में 421 अंक हासिल किए हैं। डॉ. मिश्रा ने  कहा कि आगामी वर्ष में कॉलेज में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यानयन परिषद (नैक) के मूल्यांकन में भी कॉलेज खरा उतरेगा और प्रयास फ्रेमवर्क की तरह की नैक का मूल्यांकन भी उपलब्धियों भरा रहेगा।प्रयास फ्रेमवर्क उच्चर शिक्षा विभाग, हरियाणा का महाविद्यालयों की अकादमिक गुणवत्ता के मूल्यांकन का एक नवाचारी उपक्रम है। वहीं इसके उद्देश्यों में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यानयन परिषद तथा नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिग फ्रेमवर्क में हरियाणा के महाविद्यालयों द्वारा बेहतर अंक हासिल करने के लिए तैयार करना है। प्रयास फ्रेमवर्क में पूरे हरियाणा में सर्वाधिक अंक हासिल करने पर महालिविद्यालय के प्राध्यापको समेत समस्त कॉलेज स्टॉफ ने एक दूसरे को शुभकामनाएं प्रेषित कर अपनी खुशी का इजहार किया। साथ ही नैक के मूल्यांकन में भी बेहतर प्रदर्शन का संकल्प लिया।


Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply