उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

सुविधा : बैंक में लेनदेन के लिए अपॉइंटमेंट लें ऑनलाइन व डाक विभाग से कैश डिलीवरी की भी सुविधा

सिरसा, 30 अप्रैल।

बैंकों में अनावश्यक भीड़ न हो और ग्राहकों की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार ने लांच की वैबसाइट


लॉकडाउन के दौरान हिदायतों की पालना हो और बैंकों में अनावश्यक भीड़ जमा हो इसके लिए हरियाणा सरकार के वित्त विभाग ने एक वेबसाइट बनाई है जिसका कि उद्घाटन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गत दिनों पहले किया था।

For Detailed News-


लीड बैंक मैनेजर अरुण सोनी ने बताया कि पहली सुविधा यह है कि ग्राहक अपने बैंक खाते से पैसे निकालने व जमा करने के लिए ग्राहक अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप या कंप्यूटर में इंटरनेट के माध्यम से पहले ही बुकिंग करवाएं जिससे बैंक के कार्य के समय में अपनी सुविधा के अनुसार लेनदेन के लिए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि दूसरी सुविधा यह है कि जिन ग्राहकों के बैंक खाते आधार नंबर से जुड़े हैं वे लोग एक हजार रूपये से लेकर 10 हजार रुपये निकालने के लिए इस साइट पर जाकर अपनी डिटेल भरें इन लोगों को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से पोस्टमैन आपके पैसा घर पर ही देकर जाएगा। उन्होंने बताया कि ध्यान रहे कि आपका खाता किसी बैंक में हो फिर भी पोस्टमैन द्वारा आपका लेनदेन हो जाएगा।

https://propertyliquid.com/

यह है प्रक्रिया :


बैंक में अपॉइंटमेंट लेने के लिए स्मार्टफोन लैपटॉप या कंप्यूटर में इंटरनेट के माध्यम से वैबसाईटं बैंकस्लॉटडॉटहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन (http://bankslot.haryana.gov.in) में बुक यॉर बैंक स्लॉट टूडे के नीचे क्लिक करें नाम, मोबाइल नंबर, आईएफएससी कोड, डेट व स्लॉट का चुनाव करें व अप्लाई बैंक स्लॉट को क्लिक करते ही आपका स्लॉट बुक हो जाएगा इसको डाउनलोड करके आप उसी टाइम स्लॉट पर बैंक में जाकर सिर्फ पैसे निकाल व जमा कर सकते हैं। आईएफएससी कोड नहीं पता होने पर सर्च फॉर आईएफएससी को क्लिक करके अपनी बैंक को सेलेक्ट करें व बैंक शाखा को सेलेक्ट करने पर आईएफएससी कोड पता लग जाएगा।


पोस्टमैन के द्वारा पैसे लेनदेन के लिए ऊपर दिए यूआरएल पर ही जाएं व कैश डिलिवरी एट होम पोस्टल बैंक सर्विस के नीचे क्लिक करें उसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर, राशि, शहर, अपने घर का पता व पिन कोड भरें व अप्लाई को क्लिक करते ही कैश डिलीवरी बुक हो जाएगी इसको डाउनलोड करके रखें व पोस्टमैन के आने पर दिखा दें। पोस्टमैन एक हजार से 10 हजार रुपये तक की ही कैश डिलीवरी कर सकते हैं और इसके लिए आपके बैंक खाते से आधार नंबर लिंक होना जरुरी है।

उन्होंने बैंक ग्राहकों से अनुरोध किया है कि अफवाहों से बचें, जो भी पैसा चाहे वो जन धन योजना, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, किसान सम्मान निधि, मनरेगा या कोई अन्य पैसा जो भारत सरकार या हरियाणा सरकार द्वारा आपके खाते में डाला गया है या पहले से आपके खाते में जमा है या आने वाला है वो सारा पैसा आपके खाते में जमा रहेगा आपको अत्यधिक आवश्यकता पडऩे पर ही बैंक में, बैंक मित्र के पास या एटीएम में जाकर पैसा निकालें। इसके अलावा सावधानी बरतें, सैनिटाइजर व साबुन का इस्तेमाल करें, मास्क या गमछा, दुपट्टा से मूंह को ढके रहें व सामाजिक दूरी बनाये रखें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!