Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

सुखमय भविष्य के लिए युवाओं को कौशल में अवश्य निपुण होना चाहिए – उपायुक्त*

*जिला के युवाओं को बड़ी कम्पनियों में कार्य करने के मिलेंगे अवसर*

 *युवा छोटी आमदनी को पाॅकेट मनी मानकर शुरू करें कार्य- मोनिका गुप्ता*

 *युवा नशे से दूर रह युवा शक्ति का सही दिशा में करे उपयोग* 

For Detailed

 पंचकूला, 29 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि युवाओं को किसी न किसी कौशल में अवश्य निपुण होना चाहिए ताकि उनका भविष्य सुखमय और खुशहाल बन सके। कौशल निपुणता ही उनके भविष्य के द्वार खोलती है। उपायुक्त औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र सेक्टर 14 में जिला उद्योग केन्द्र, पंजाब नेशनल बैंक एवं उद्योगों के सौजन्य से आयोजित रोजगार मेला के अवसर पर युवाओं को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि आईटीआई में ही युवा कौशल में निपुण हो सकते है। सबसे बड़े मैनेजमेंट संस्थानों या उद्योगों को आईटीआई प्रशिक्षणार्थी की बड़ी आवश्यकता होती है। इसके अलावा लोकल मार्केट में भी आईटीआई प्रशिक्षणार्थी की निपुणता की मांग होती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवा नौकरी की तलाश में घूम रहे हैं लेकिन इण्डस्ट्रीज को निपुण युवा नहीं मिल रहे है। इसलिए युवाओं का अपने कौशल में निपुण होना अत्यंत अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि शुरूआत में युवाओं को छोटी आमदनी को पाॅकेट मनी मानकर कार्य शुरू करना चाहिए जैसे जैसे वह निपुण हो जाएगें उनका पैकेज भी बढ जाएगा। उपायुक्त ने सीधे युवाओं से अनुभव बारे बातचीत करते हुए कहा कि 13 साल पहले प्राईवेट उद्योग में किसी व्यक्ति की सेलरी 18 हजार रुपए रही, जो आज बढकर अढाई लाख हो गई है। इस प्रकार युवाओं को शुरूआत में आमदनी पर विशेष ध्यान नहीं देना चाहिए और अपनी काबलियत और प्रतीभा को निखारने के लिए भविष्य का लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढना चाहिए। श्रीमती मोनिका गुप्ता ने कहा कि जिला के युवाओं को बडे़ उद्योगों में उनके सहयोग से बड़ी मशीनों पर भी कार्य करने के अवसर मिलेंगे। इनमें विशेषकर आईटीआई के युवा ही शामिल होंगे। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने अपनी युवा शक्ति का सही दिशा में उपयोग करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि नशा परिवार और जीवन दोनों को बर्बाद कर देता है। उन्होंने कहा कि युवा दूसरों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनें और जिला एवं अपने अभिभावकों का नाम गौरवान्वित करें। उन्होंने महिलाओं को भी कौशल में निपुण होने और नौकरी के आगे आने के लिए प्रेरित किया। मेले में लगभग 35 कम्पनियों ने युवाओं के साक्षात्कार लिए। रोजगार मेले को अतिरिक्त निदेशक संजीव शर्मा, पंजाब नेशनल बैंक के जोनल मैनेजर राजेश प्रसाद, सर्कल हैड संजीव, उद्योगपति रजनीश गर्ग, प्राचार्य गीता, एलडीएम गजल शर्मा ने भी युवाओं को हुनर अनुसार आगे बढने के लिए प्रेरित किया।

https://propertyliquid.com