सीसीआरटी राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया कविता ने
देशभर के शिक्षकों की सृजनात्मक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से सीसीआरटी (सेंटर फॉर कल्चरल रिसोर्सेज एंड ट्रेनिंग) के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण कार्यक्रम में हरियाणा राज्य के पंचकूला जिले की पीएम श्री गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 15, पंचकूला में कार्यरत संस्कृत पीजीटी कविता रानी ने भाग लिया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 जुलाई से 5 अगस्त तक राजस्थान राज्य के उदयपुर में आयोजित हुआ। इसमें भारतीय कला, संस्कृति, विरासत संरक्षण, शिक्षा नीतियां, सृजनात्मक शिक्षण पद्धतियां, प्रोजेक्ट आधारित पाठ्य सामग्री निर्माण जैसे विविध विषयों पर गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
कविता रानी ने इस प्रशिक्षण में सक्रिय रूप से भाग लिया और विभिन्न राज्यों से आए शिक्षकों के साथ अनुभव साझा किए। विद्यालय के वरिष्ठ लेक्चर जयबीर सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर विद्यालय प्रधानाचार्या पूनम ने कविता की सराहना की। सहकर्मी शिक्षकगण एवं जिला शिक्षा अधिकारी संध्या छिक्कारा ने भी उन्हें प्रशिक्षण में सफल भागीदारी के लिए बधाई दी।