सीवर में गिरे व्यक्ति के लिए जिला प्रशासन व आर्मी का सर्च ऑपरेशन जारी
सिरसा के गांव नटार के पास सीवरेज में गत रात्रि गिरे व्यक्ति की तलाश के लिए जिला प्रशासन की मौजूदगी में सर्च अभियान जारी है। इस दौरान उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान व डीआईजी डॉ. अरूण सिंह सहित प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। घटना की सूचना मिलते ही उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान तथा डीआईजी डॉ. अरूण सिंह बुधवार रात को ही मौके पर पहुंचे और बचाव दल की टीम से पूरी जानकारी हासिल की। उपायुक्त ने बचाव दल को लापता व्यक्ति के तलाश अभियान को ओर तेज करने तथा किसी प्रकार की ढील न बरतने के निर्देश दिए। देर रात को ही उपायुक्त ने लापता व्यक्ति की तलाश के लिए सेना के उच्च अधिकारियों से बातचीत कर हिसार कैंट से आर्मी की टीम को बुला लिया गया। आर्मी की टीम ने अल सुबह ही मोर्चा संभालते हुए पूरी टीम के साथ व्यक्ति की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया। सर्च अभियान अभी भी जारी है।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान व डीआईजी डॉ. अरूण सिंह वीरवार सुबह भी मौके पर पहुंचे और सेना के अधिकारियों से बातचीत की तथा वस्तुस्थिति की पूर्ण जानकारी ली और बताया कि लापता व्यक्ति की तलाश में सर्च अभियान तेज कर दिया गया है। प्रशासन व आर्मी द्वारा सीवरेज में फंसे व्यक्ति की तलाश के लिए पूरी तत्परता से जुटे हुए हैं। उपायुक्त ने सीवर में गिरे व्यक्ति के परिजनों व उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया कि वे संयम रखें, बचाव दल द्वारा जल्द ही सीवरेज में फंसे व्यक्ति को निकाल लिया जाएगा। जिस व्यक्ति को बचाया गया था वह निजी अस्पताल में उपचाराधीन है।
गौरतलब है कि कल रात को गांव नटार निवासी पूर्ण सिंह व 25 वर्षीय काला सिंह खेतों में पानी लगाने गए थे। इस दौरान पैर फिसलने से पूर्ण सिंह सीवर लाइन में गिर गया। उसे बचाने के लिए काला सिंह ने प्रयास किया तो वह पानी के बहाव में बह गया। पूर्ण सिंह को रात को ही बचा लिया गया, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में दाखिल करा दिया गया। काला सिंह की तलाश के लिए सर्च अभियान जारी है।