जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

सीएम विंडो से संबंधित शिकायतों का निपटारा निर्धारित समयावधि में करें अधिकारी : आयुक्त

सिरसा, 23 जून।

सीएम विंडो समीक्षा बैठक का आयोजन


                हिसार मंडल के आयुक्त विनय सिंह ने कहा कि सीएम विंडो से संबंधित कोई भी शिकायत लंबित न रहे और पेंडिंग शिकायतों का निपटारा संबंधित विभाग निर्धारित समयावधि में करें। सीएम विंडों से संबंधित शिकायतों बारे किसी प्रकार की कोताही बर्दाशत नहीं की जाएगी।

For Detailed News-


                आयुक्त विनय सिंह मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में सीएम विंडो समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम डबवाली डा. विनेश कुमार, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, एसडीएम ऐलनाबाद दिलबाग सिंह, नगराधीश कुलभूषण बंसल, जिला राजस्व अधिकारी वीजेंद्र भारद्वाज, अधीक्षक अभियंता सिंचाई विभाग आत्मा राम भांभू, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद सुमित मलिक, तहसीलदार रानियां जितेंद्र, तहसीलदार कालांवाली भवनेश  सहित बीडीपीओ, सीएम विंडो इंचार्ज आजाद सिंह विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।


                आयुक्त ने कहा कि सीएम विंडो पर आने वाली प्रत्येक शिकायत का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें तथा जो भी शिकायतें आती है उसे वे ध्यान पूर्वक पढ़े और उनका समय पर समाधान करें। कोई भी शिकायत लंबित न होने दें। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो एक कारगर प्रक्रिया है। सीएम विंडो पर भेजने वाली शिकायत मुख्यमंत्री के पास जाती है तथा सभी अधिकारियों का दायित्व बनता है कि वे इसे प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें। शिकायत करने वाले व्यक्ति को दूरभाष पर सम्पर्क करके सही सलाह दें ताकि सरकार के प्रति लोगों की आस्था और अधिक प्रबल्ल हो सके व शिकायतकर्ता संतुष्ट हो सके। आयुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी मुख्यमंत्री विंडो पर आने वाली शिकायतों का स्वयं निरीक्षण करें तथा उन शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें व समय पर जवाब भेजना सुनिश्चित करें।

https://propertyliquid.com/


                आयुक्त ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि रंगोई नालों की सफाई कार्य में और तेजी लाई जाए ताकि बरसात से पहले कार्य पूरा हो और कोई परेशानी न हो। इसके अलावा यह सुनिश्चित करें कि सभी पंप हाउसों की मोटरें चालू हालात में हो। उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग व नगर परिषद यह सुनिश्चित करें कि शहर में संभावित जल भराव क्षेत्रों में बरसाती जल भराव न हो और जल भराव होने पर तुरंत पानी निकासी की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक कार्य नरेगा के माध्यम से करवाए जाएं ताकि जरुरतमंदों को रोजगार उपलब्ध हो सके।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि शहरी क्षेत्र में संभावित 13 प्वाइंटों पर मुरम्मत कार्य और नालों की सफाई का कार्य निर्धारित समय में पूरा किया जाए। उपायुक्त ने इस कार्य की निगरानी के लिए एक टीम गठित करते हुए निर्देश दिए कि वे व्यक्तिगत तौर पर इन क्षेत्रों का निरीक्षण करें और यह भी देखें की सीवरेज सड़क से ऊपर न हो। उन्होंने कहा कि जलभराव संभावित क्षेत्रों के सीवरों व नालों की तुरंत सफाई करवाई जाए और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सीवरेज के साथ-साथ मेनहोल में जल निकासी में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि इस जांच कार्य की रिपोर्ट 2 दिन में संबंधित टीम भिजवाना सुनिश्चित करें।

Watch This Video Till End….