*MC Chandigarh reduces ground rent for Tibetan and Khampa Markets in solidarity with Himachal disaster*

सीईटी-2025

पंचकूला जिला से 46 बसें अभ्यर्थियों को लेकर यमुनानगर गईं

करनाल और कैथल के अभ्यर्थियों को लेकर 256 बसें पंचकूला पहंुची

For Detailed

पंचकूला, 27 जुलाई एसचएसएससी द्वारा आयोजित सीईटी के दूसरे दिन रविवार को पंचकूला जिला के अभ्यर्थियों को 46 बसों के माध्यम से यमुनानगर भेजा गया। करनाल और कैथल जिले के अभ्यर्थियों को लेकर 256 बसें पंचकूला पहुंची।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि पंचकूला जिला के 6 स्थानों ( कालका, पिंजौर, मोरनी, पंचकूला, बरवाला, रायपुररानी) से पहली शिफट के लिए 25 और दूसरी शिफट के लिए 21 बसें पंचकूला जिला के अभ्यर्थियों को यमुनानगर लेकर र्गईं।

https://propertyliquid.com

उन्होने बताया कि पंचकूला जिला में परीक्षा देने के लिए रविवार को करनाल और कैथल के परीक्षार्थियों को पहली शिफट में करनाल से 80 और कैथल से 45 बसंे तथा दूसरी शिफट में करनाल से 81 और कैथल जिले से 50 बसें लेकर आईं।

दोनों शिफटों के दौरान अभ्यर्थियों को फीडर बस सेवा के माध्यम से परीक्षा केंद्रो तक पंहुचाने और वापस बस अड्डा लाने की व्यवस्था की गई है।

https://propertyliquid.com