Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

सीईटी-2025

परीक्षा केंद्र के पास अभ्यर्थियों एवं अभिभावकों से मिली उपायुक्त

अभिभावक बोले, व्यवस्थाएं बहुत बढिया, उन्हें कोई समस्या नही आई

For Detailed

पंचकूला, 27 जुलाई उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने रविवार को सीईटी की परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों का दौरा किया  और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एमडीसी कांपलैक्स से शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र से थोडी दूरी पर खडे अगली शिफट के अभ्यर्थियों और पहली शिफट के अभ्यर्थियों के अभिभावकों से मिली और उनसे बातचीत की।

बातचीत के दौरान उपायुक्त ने अभ्यर्थियों का हौसला बढाया और परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी और साथ ही वंहा खडे अभिभावकों से भी चर्चा की। अभिभावकों ने बताया कि हरियाणा सरकार की इस अनूठी पहल से इस बार परीक्षा के दौरान किसी को कोई समस्या नही आई। उन्होने इसके लिए हरियाणा सरकार और प्रशासन का आभार व्यक्त किया और कहा कि पंचकूला मंे बस से उतरते ही उन्हें फीडर बस सेवा के माध्यम से परीक्षा केंद्र तक निशुल्क पहंुचाया गया और अब वापस फीडर बस सेवा के माध्यम से वे बस अडडे तक चले जाएंगे। निशुल्क व्यवस्था से अभ्यर्थी और अभिभावक खुश नजर आए।

https://propertyliquid.com