सीईटी के सफलतापूर्वक संचालन के लिए फिल्ड में डीसी व जिला प्रशासन के अधिकारी
डीसी मोनिका गुप्ता ने ड्राॅप प्वाईंट फीडर बस सेवा का लिया जायजा
पंचकूला, 26 जुलाई- एचएसएससी द्वारा आयोजित सीईटी को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिए उपायुक्त पंचकूला जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ दिनभर फिल्ड में मौजूद रही। उन्होंने दोनों शिफ्टों के दौरान ड्राॅप प्वाईंट और फीडर बस सेवा का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी अभ्यर्थी को कोई भी समस्या नहीं आनी चाहिए।
एक अभ्यर्थी की बस छुटी तो उसे यमुनानगर तक विशेष रूप से पंहूुचाया गया
जिले के थापली की एक अभ्यर्थी की बस छूट जाने पर कंट्रोल रूम में हैल्प लाईन 0172-2566262 नंबर पर उसका काॅल आया तो यातायात व्यवस्था के इंचार्ज एसडीएम चंद्रकांत कटारिया ने त्वरित कार्यवाही करते हुए विशेष वाहन की व्यवस्था करवाई और अभ्यर्थी को यमुनानगर पंहुचाया गया। उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि पंचकूला बस स्टेंड पर लगभग 50 अभ्यर्थी ऐसे भी पंहुचे, जिनका परीक्षा केंद्र पंचकूला जिला से बाहर मनीमाजरा में था, उनके लिए विशेष रूप से फीडर बस रवाना की गई और सभी अभ्यर्थियों को मनीमाजरा परीक्षा केंद्रों पर भिजवाया गया।
दिव्यांगों को घर से परीक्षा केंद्रों तक पंहुचाया
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि पंचकूला जिला के दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए चंडीगढ में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। उन्होंने बताया कि सभी दिव्यंाग अभ्यर्थियों को फोन के माध्यम से संपर्क कर उनसे सहयोग के संबंध में जानकारी ली गई थी। जिन्होंने जिला प्रशासन से सहयोग मांगा, ऐसे सभी दिव्यांग अभ्यर्थियों को घर से लेकर उनके परीरक्षा केंद्रों तक पंहुचाया गया और वापसी में उनके घर तक छोडा गया।
यमुनानगर के लिए गई 60 बसे
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि पंचकूला से यमुनानगर तक अभ्यर्थियों को पंहुचाने के लिए जिले के 6 स्थानों (कालका, पिंजौर, मोरनी, पंचकूला, रायपुररानी व बरवाला) से दोनों शिफ्टों में 60 बसे भेजी गई। उन्होंने बताया कि पंचकूला जिला से पहली शिफ्ट के लिए 32 व दूसरी शिफ्ट के लिए 28 बसों के माध्यम से अभ्यर्थियों को यमुनानगर भेजा गया।
परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने मोर्निंग और इवनिंग शिफ्ट के दौरान परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
पंचकूला जिलें में 236 बसें के माध्यम से पंहुचे अभ्यर्थी
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि पंचकूला जिला में बनाए गए 44 परीक्षा केंद्रों में करनाल और कैथल जिलों से 236 बसों के माध्यम से अभ्यर्थी पंचकूला पंहुचे। उन्होंने बताया कि पहली शिफ्ट के लिए करनाल से 63 और कैथल से 35 तथा दूसरी शिफ्ट के लिए करनाल से 85 व कैथल से 53 बसें अभ्यर्थियों को लेकर पंचकूला पंहुची।