*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

सीआरएम पीजी जाट कॉलेज हिसार की टीम ने जीता महिला फुटबॉल टूर्नामेंट

For Detailed

पंचकूला मार्च 13: राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक की अध्यक्षता में हरियाणा राज्य इंटर कॉलेज फुटबॉल (पुरुष और महिला) बेसबॉल (पुरुष) और सॉफ्टबॉल (महिला) टूर्नामेंट का आयोजन 19 मार्च  तक महाविद्यालय के खेल स्टेडियम में खेला जा रहा है।


     द्वितीय दिवस महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन हुआ जिसने प्रथम स्थान पर सीआरएम पीजी जाट कॉलेज हिसार की टीम रही, द्वितीय स्थान पर चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय पुंडरी की टीम और तृतीय स्थान पर आरकेएसडी कॉलेज कैथल की टीम रही। विजेता टीमों के विद्यार्थियों को ट्रॉफी, मैडल और नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रस्तुत टूर्नामेंट शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर हरदीप के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com