सीआईए सिरसा की टीम पर जानलेवा हमला करने के प्रयास में दो आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज
सिरसा : जिला की सीआईए सिरसा की टीम पर चैकिंग के दौरान टाटा सफारी गाड़ी में सवार दो व्यक्तियों द्वारा जान से मारने की नियत से गाड़ी चढाने के प्रयास में दो व्यक्तियों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में अभियोग दर्ज किया गया है । जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार ने बताया कि कल सीआईए सिरसा की एक टीम ASI कृष्ण कुमार के नेतृत्व में रानिया चुंगी पर मौजूद थे। टीम को सूचना मिली की एक गाड़ी टाटा सफारी नम्बर HR 22G 9400 जिस में दो व्यक्ति सवार है गाड़ी के अन्दर गैर कानूनी सामान है । सूचना मिलने पर सीआईए टीम ने बांदरा वाली पुलिया पर नाका बन्दी शुरु की थोड़ी देर बाद भम्भूर गांव की तरफ से एक टाटा सफारी गाड़ी HR 22G 9400 आती दिखाई दी जिसमें दो व्यक्ति सवार थे । सीआईए टीम ने गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो गाड़ी सवारों ने सीआईए कर्मचारी हवलदार सुनील कुमार को जान से मारने की नीयत से सीधी टक्कर मारनी चाही। हवलदार सुनील कुमार ने साइड में कूदकर अपनी जान बचाई जिसे गिरने के कारण चोटें लगी है। सीआईए टीम द्वारा दो आरोपियों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में हत्या के प्रयास व सरकारी डयूटी में बाधा डालने पर धारा 307,332,353,186 भारतिय दण्ड संहिता के तहत अभियोग दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है । पुलिस टीम ने कार्यवाही के दौरान उक्त टाटा सफारी गाड़ी को बरामद कर लिया है।