Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

सिस्टम में पारदर्शिता की ओर हरियाणा सरकार का एक और बड़ा कदम

-पेपरलेस, फेसलेस और पारदर्शी व्यवस्था स्थापित करने में जुटी हरियाणा सरकार


-निविदाओं में ट्रांसपरेंसी और ट्रेकिंग होगी आसान : उपायुक्त


सिरसा 12 फरवरी

For Detailed News-


हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार पेपरलेस, फेसलेस और पारदर्शी व्यवस्था स्थापित करने में जुटी हुई है। मुख्यमंत्री के इसी विजन को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा इंजीनियरिंग वक्र्स पोर्टल द्धह्लह्लश्चह्य://2शह्म्द्मह्य.द्धड्डह्म्4ड्डठ्ठड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ/ / लॉंच किया गया है।


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि सिविल इंजीनियरिंग विंग वाले सरकारी विभागों, बोर्डों या निगमों की निविदा संबंधी सभी गतिविधियां हरियाणा इंजीनियरिंग वक्र्स (एचईडब्ल्यू) पोर्टल पर शुरू की गई हैं। उन्होंने बताया कि इन विभागों में सिंचाई और जल संसाधन, पीडब्ल्यूडी, सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग, शहरी स्थानीय निकाय, विकास और पंचायत, एचएसवीपी, हरियाणा पुलिस आवास निगम, एचएसएएमबी, हरियाणा पर्यटन निगम, हरियाणा हाउसिंग बोर्ड, एचएसआईआईडीसी, जीएमडीए, एफएमडीए, पीएमडीए और एचपीजीसीएल/एचवीपीएनएल (सिविल इंजीनियरिंग कार्यों के लिए विशेष रूप से) शामिल हैं। इस सिस्टम के शुरु होने से निविदाओं में ट्रांसपरेंसी और ट्रेकिंग आसान होगी और यह सरकार का सिस्टम में पारदर्शिता की ओर एक बड़ा कदम होगा।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि विशेष रूप से पोर्टल का काम विभिन्न विभागों के इंजीनियरिंग कार्यों में काम करने के इच्छुक ठेकेदारों को राज्य सरकार के साथ ईज ऑफ डुइंग बिजनेस की सुविधा प्रदान करना है। यह पोर्टल विभागों की विभिन्न निविदाओं में भाग लेने के इच्छुक ठेकेदारों को खुद को पंजीकृत करने में सक्षम बनाता है। प्रत्येक ठेकेदार को पोर्टल पर एक प्रोफाइल बनाने की जरूरत है। जिसके बाद वह इसके माध्यम से निविदा प्रक्रिया में शामिल हो सकता है।