सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने स्थानीय कैरा मैरिज पैलेस में बड़ागुढा के सुखदेव सिंह की बेटी के विवाह समारोह में शिरकत की और वर वधु को शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया।
सिरसा, 25 नवंबर।

सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने स्थानीय कैरा मैरिज पैलेस में बड़ागुढा के सुखदेव सिंह की बेटी के विवाह समारोह में शिरकत की और वर वधु को शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया। इस मौके पर डा. भजन, सरपंच निशान सिंह, सुमित कुमार, धर्मवीर सिंह, मांगराम, महिपाल आदि मौजूद रहे। इसके अलावा सांसद ने अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए आमजन की समस्याओं को भी ध्यानपूर्वक सुना और क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए नागरिकों से सुझाव मांगे तथा चल रहे विकास कार्यो की विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
