अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

सिंगी काट मोहल्ला व जेजे कालोनी में लोगों नशा के प्रति किया जागरूक

सिरसा, 6 अक्तूबर।


                जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रशासन विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को नशा न करने के लिए जागरूक कर रहा है। इसी कड़ी में जिला बाल कल्याण परिषद ने सिंगी काट मोहल्ला व जेजे कालोनी में लोगों को नशा न करने के प्रति जागरूक किया।


For Detailed News-

                जिला बाल कल्याण परिषद के आऊटरीच एंड ड्राप इन सैंटर ने सिंगी काट मोहल्ला व जेजे कालोनी में लोगों को नशा के दुष्प्रभावों के बारे में बताते हुए उन्हें नशा न करने के लिए जागरूक किया। जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण के मार्गदर्शन में जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को नशा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नशा एक ऐसी बीमारी है जोकि व्यक्ति के जीवन को बर्बाद कर देती है। इसलिए नशा के प्रति लोगों को जागरूक करना बहुत ही जरूरी है।

https://propertyliquid.com


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने कहा कि नशा प्रवृति को खत्म करने के लिए सभी को सहयोग करना होगा और इस दिशा में एकजुटता से आगे बढना होगा। उन्होंने कहा कि युवा इस कार्य में अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति नशा बेचता है या इस धंधे में संलिप्त है, उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को बिना किसी डर के दें।