सालासर धाम पर वैक्सीनेशन कैंप में उमड़े लाभार्थी, 104 से अधिक ने लगवाई वैक्सीन :
जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्थानीय सालासर धाम में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया, कैंप में 104 से अधिक लाभार्थियों ने अपना टीकाकरण करवाया।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बेनीवाल ने बताया कि सोसायटी द्वारा अधिक से अधिक पात्र नागरिकों को कोविड वैक्सीन की डोज देने के लिए प्रत्येक मंगलवार को सालासर धाम मंदिर, बुधवार को ऑटो मार्केट तथा शनिवार को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में वैक्सीनेशन कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अपने नजदीकी वैक्सीनेशन कैंप में पहुंच कर वैक्सीन की डोज अवश्य लें। उन्होंने बताया कि इन कैंपों में कोशिल्ड व कौवैक्सीन दोनों ही दवाएं उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के फैलाव के मद्देनजर सतर्कता व सजगता बेहद जरूरी है। नागरिक किसी प्रकार की लापरवाही न करें और नियमों की जिम्मेवारी से पालना करें। थोड़ी सी जागरूकता व सावधानी बरत कर हम कोरोना के फैलाव को रोक सकते हैं। संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बहुत ही जरूरी है, जिन नागरिकों ने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज अभी नहीं लगवाई है, वे दूसरी डोज जरूर लगवाएं क्योंकि संपूर्ण टीकाकरण ही कोरोना से बचाव में कारगर है।