*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

सामाजिक भागीदारी से ही नशे का खात्मा व कोरोना संक्रमण के फैलाव पर रोक संभव : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 12 दिसंबर।


                उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि हम सब सभ्य समाज का हिस्सा हैं, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति की अपने परिवार के साथ-साथ समाज के लिए भी जिम्मेवारी बनती है कि नशे जैसी अन्य सामाजिक बुराइयों को खत्म करने के लिए अपना हर संभव योगदान दें। उन्होंने कहा कि आज समाज के सामने अनेक बड़ी समस्याएं हैं जिन्हें हम सबकी एकजुटता से ही खत्म किया जा सकता है।

For Detailed News-


                उपायुक्त ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला में नशा रोकने के लिए विभिन्न विभागों, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं तथा युवा क्लबों द्वारा बढ़चढ़ कर जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इन सभी प्रयासों की सफलता सभी की एकजुटता से ही संभव है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा स्थानीय नागरिक अस्पताल सिरसा व कालांवाली में नशा मुक्ति केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर नशे से पीडि़त लोगों का निशुल्क इलाज व काउंसलिंग द्वारा नशा छुड़वाया जाता है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति नशे की दलदल में फंस गया है, तो उसे नशा छुड़वाने के लिए प्रेरित करें तथा उसे इलाज के लिए जागरूक करें। इसके अलावा जो भी व्यक्ति नशा की बिक्री करता है, उसकी सूचना जिला व पुलिस प्रशासन को दें, संबंधित व्यक्ति के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी तथा सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा। उपायुक्त ने आमजन से आह्वïान किया वे नशे से दूर रहें, यह केवल परिवार के लिए ही नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए भी खतरनाक है।

https://propertyliquid.com


                उपायुक्त ने कहा कि आज कोरोना संक्रमण का फैलाव हो या बढ़ता हुआ नशा, दोनों इस समय हमारे लिए बड़ी चुनौतियां हैं। अगर प्रत्येक व्यक्ति नशा व कोरोना के प्रति जागरुक व सजग रह कर नियमों की पालना करता है तो इन चुनौतियों से निपटा जा सकता है। उपायुक्त ने कहा कि अब सरकार द्वारा लगभग सभी आर्थिक गतिविधियों को शुरु किया जा चुका है। ऐसे में कोविड-19 की हिदायतों की पालना करके कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है और इसके फैलाव पर काबू पाया जा सकता है। आमजन घर से बाहर निकलते समय मास्क व सामाजिक दूरी की पालना करें तथा लगातार स्वयं व अपने आसपास की स्वच्छता का ध्यान रखे तो कोरोना संक्रमण रोका जा सकता है।