*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

*सामाजिक कार्यों की प्रेरणा देती है रैड क्रॉस समिति : नीलम कौशिक*   

*भारतीय रैड क्रॉस समिति, पंचकूला की आजीवन सदस्य नीलम कौशिक ने शरीर दान करने की ली शपथ*

For Detailed

पंचकूला अप्रैल 3: भारतीय रैड क्रॉस समिति जिला शाखा पंचकूला की आजीवन सदस्य , फर्स्ट एड होम नर्सिंग ट्रेनर एवं सामाजिक कार्यकर्ता नीलम कौशिक ने पीजीआई चंडीगढ़ में शरीर दान करने की शपथ ली ताकि मेडिकल स्टूडेंट्स इस पर रिसर्च कर सके । इससे पहले भी वे अंगदान की शपथ ले चुकी हैं उन्होंने बताया इन सबके पीछे रैड क्रॉस की प्रेरणा है। 

    नीलम कौशिक ने कहा कि वह वर्ष 2006 से रैड क्रॉस द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों की सेवा करती आ रही है। इसके साथ-साथ वर्ष 2016 से प्राथमिक सहायता व ग्रह परिचर्या की लेक्चरर भी हैं ।

     रैड क्रॉस के माध्यम से विभिन्न महाविद्यालयों , विधालयों और विभिन्न कैंपों के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों और अध्यापकों को भी अंगदान व शरीर दान के लिए प्रेरित किया है। नीलम कौशिक ने बताया कि वे जहां भी लेक्चर के लिए जाती है वहा पर आम लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करती हैं। उन्होंने बताया कि वह रैड क्रॉस के साथ जुड़कर सामाजिक कार्यों के साथ जुड़ी रही व अंत समय मे उनका शरीर किसी के काम आए , यह उनके लिए सौभाग्य की बात है । उन्होंने कहा कि वह आम लोगो से भी यही प्रार्थना करती हैं कि मरने के बाद हमारा शरीर एक मिट्टी है ,मरने के बाद भी यह किसी के काम आ जाये तो बहुत से लोगो को नया जीवन दिया जा सकता है ।

    रैड क्रॉस सचिव सविता अग्रवाल ने बताया कि नीलम कौशिक एक बेहतर सामाजिक कार्यकर्ता है , जिनको इनके सामाजिक कार्यों को देखते हुए जिला प्रशासन पंचकूला व हरियाणा रैड क्रॉस द्वारा सम्मानित किया जा चुका है । नशा मुक्ति क्षेत्र में भी बेहतर कार्य करने के लिए इनको हरियाणा सरकार द्वारा भी सम्मानित किया गया है । अब इन्होंने अपना शरीर दान करने की प्रतिज्ञा ली है, इसके लिए वह उन्हें व उनके पूरे परिवार को बधाई देती हैं ताकि इनको देखकर ओर लोग भी इस कार्य को आगे बढ़ाएं । 

    इस अवसर पर सहायक सचिव डोली रानी ने भी इस कार्य के लिए नीलम को अपनी शुभकामनाएं दी । इस अवसर सहायक जरनैल सिंह , सुपरवाईजर गंभीर सिंह रैड क्रॉस का स्टाफ व बुजुर्ग उपस्थित रहे ।

https://propertyliquid.com