IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

सांसद सुनीता दुग्गल ने कबीर जयंती पर दी शुभकामनाएं

सिरसा, 06 जून।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सांसद सुनीता दुग्गल ने कबीर जयंती पर सांझा किये विचार

For Detailed News-


सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल ने शुक्रवार को संत शिरोमणि कबीर साहेब के 623 वें प्रकट दिवस पर सभी देशवासियों को बधाई दी । उन्होंने सन्त कबीर से जुड़े हरियाणा की सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों से ऑनलाइन जुड़ कर संत कबीर की शिक्षाओं के अनुसरण पर बल दिया । सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि कबीर एक ऐसी शख्शियत जिसने कभी शास्त्र नही पढा फिर भी ज्ञानियों की श्रेणीं में सर्वोपरी ।


इस अवसर पर हरियाणा के सभी जिलों की कबीर संस्थाओं के पदाधिकारियों से रुबरु होते हुए सभी ने अपने विचार सांझा किये । ऑनलाइन कबीर जयंती पर अपने विचार सांझा करते हुए सामाजिक व्यक्तियों ने प्रदेश सरकार द्वारा किये गए कार्यो की प्रशंसा की। बीजेपी द्वारा हरियाणा में एससी वर्ग शिक्षा में वर्ग ए बी बनाकर जो कार्य किया उसका समाज के लोगो ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व सांसद सुनीता दुग्गल का आभार व्यक्त किया ।


उन्होंने संत शिरोमणि कबीर साहब पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि कबीर, एक ऐसा नाम जिसे फकीर भी कह सकते हैं और समाज सुधारक भी । उन्होंने आगे कहाँ कि कबीर भले ही छोटा सा एक नाम हो पर ये भारत की वो आत्मा है जिसने रूढियों और कर्मकाडों से मुक्त भारत की रचना की है। कबीर वो पहचान है जिन्होने, जाति-वर्ग की दिवार को गिराकर एक अद्भुत संसार की कल्पना की। मानवतावादी व्यवहारिक धर्म को बढावा देने वाले कबीर दास जी का इस दुनिया में प्रवेश भी अदभुत प्रसंग के साथ हुआ । कबीर जाति-पाति  और ऊँच-नीच के बंधनो से परे फक्कङ, अलमस्त और क्रांतिदर्शी थे। उन्होंने रमता जोगी और बहता पानी की कल्पना को साकार किया। कबीर का व्यक्तित्व अनुकरणीय है। वे हर तरह की कुरीतियों का विरोध करते हैं।

वे साधु-संतो और सूफी-फकीरों की संगत तो करते हैं लेकिन धर्म के ठेकेदारों से दूर रहते हैं। उनका कहना है कि-
हिंदू बरत एकादशी साधे दूध सिंघाङा सेती।
अन्न को त्यागे मन को न हटके पारण करे सगौती।।
दिन को रोजा रहत है, राति हनत है गाय।
यहां खून वै वंदगी, क्यों कर खुशी खोदाय।।


सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गऱीबो के विकास के लिए बहुत कार्य किये। उन्होंने ऑनलाइन रुबरु होते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गए विकास कार्यो और कोरोना के दौरान जो कार्य किया, उसका पूरा विश्व एक रोल मॉडल की तरह अपना रहा है ।  इस ऑनलाइन कार्यक्रम में रतनलाल बामणिया सुनील बामणिया विनोद नागर राजू लड़वाल श्याम भारती पंकज दुग्गल सिरसा मोहनलाल जी अनाज मंडी, राजेश खटक पार्षद, रजत खांडा, अनिल कायत, जयवीर,कमलेश, रतिराम एडवोकेट शमशेर सिंह संजय इंदौरा पवन नागर फतेहाबाद ,रामपुर ठेकेदार रोहतक, विनोद मोरवाल सोनीपत ,पवन दुग्गल सोनीपत,भीम सिंह नागर बहादुरगढ़, सुखदेव शेरिया बेरी, कृष्ण दुग्गल पानीपत, जयदीप खरखोदा, भगीरथ खंगवाल नारनौल, रामपाल बुमरा पंचकूला, संजय गंगवाल जींद, सतबीर मोहर गोहाना, राजकुमार महम, मनीष अटकान कलानौर, सुनील इंदौरा रतिया, कुलदीप सोनीपत,रजत इंदौरा हिसार आदि संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भाग लिया औऱ सांसद सुनीता दुग्गल का आभार व्यक्त किया।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!