सहायक उपकरण प्राप्त करने के लिए दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिक सीएससी सेंटर में निशुल्क करवाएं रजिस्ट्रेशन: उपायुक्त अनीश यादव
भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की जिला शाखा द्वारा ‘अलीम्को कानुपर क्षेत्रीय उत्पादन केंद्र चनालोन मोहाली पंजाबÓ के सहयोग से दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों की सहायतार्थ शीघ्र ही ‘दिव्यांग जांच शिविरोंÓ का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों को तिपहिया साइकिल, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, कृत्रिम अंग, बैसाखी, ब्रेल किट, कृत्रिम दांत, चश्मा, छड़ी आदि उपकरण प्राप्त करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नजदीकी सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी सैंटर) में एचटीटीपीएस://सीएससीलोकेटरडॉटकोम (https://csclocator.com) में करवाना होगा। दिव्यांग व्यक्तियों व वरिष्ठ नागरिकों का सामान्य सेवा केंद्रों में रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क होगा। रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए दिव्यांग व्यक्ति को अपना दिव्यांग चिकित्सा प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र (15 हजार रुपये मासिक आय से कम हो तथा तहसीलदार/सरपंच/नगर पार्षद से प्रमाणित), दो फोटो संबंधित जन सेवा केंद्र में प्रस्तुत करने होंगे।
इसके अलावा केवल वही वरिष्ठ नागरिक अपना रजिस्ट्रेशन नजदीकी सामान्य सेवा केंद्र में करवाएं जिन्हें कृत्रिम दांत, चश्मा, छड़ी, व्हील चेयर या अन्य उपकरण की आवश्यकता हो तथा वरिष्ठ नागरिकों को वरिष्ठ नागरिक कार्ड, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र (15 हजार रुपये मासिक आय से कम हो तथा तहसीलदार/सरपंच/नगर पार्षद से प्रमाणित) व दो फोटो संबंधित सामान्य सेवा केंद्र में प्रस्तुत करने होंगे।
उपायुक्त ने बताया कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के पश्चात अलीम्को कानपुर क्षेत्रीय उत्पादन केंद्र चनालोन मोहाली पंजाब की टीम द्वारा एक समय में एक बैच में अधिकतम तीस-तीस दिव्यांग/वरिष्ठ नागरिकों के अलग-अलग बैच बनाकर शिविर आयोजित करके उन दिव्यांग की पहचान की जाएगी। जिन व्यक्तियों को तिपहिया साइकिल, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, ब्रेल किट, कृत्रिम दांत, चश्मा, छड़ी आदि उपकरण की आवश्यकता होगी तथा शिविरों में जो दिव्यांग कृत्रिम अंग, बैसाखी एवं अन्य सहायक उपकरण के लिए आएंगे उनके माप इन शिविरों में लिए जाएंगे तथा बाद में पुन: शिविर लगाकर इन कृत्रिम अंगों व सहायक उपकरणों का वितरण किया जाएगा।
उपायुक्त ने संबंधित गांव के सरपंच, पटवारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा शहरी क्षेत्रों के नगर पार्षदों से कहा है कि उनके क्षेत्र में जिन दिव्यांग व्यक्तियों व वरिष्ठ नागरिकों को उक्त उपकरणों की आवश्यकता है उनका रजिस्ट्रेशन सामान्य सेवा केंद्र में करवाने में अपना पूर्ण सहयोग दें ताकि अधिक से अधिक दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित हो सकें।