*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

सरल केन्द्रोे की स्थापना – एसडीएम

पंचकूला, 20 नवम्बर- एसडीएम पंचकूला सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहनो की खरीद और बिक्री करने वाले चार वाहन डीलरो- पंचकूला गोल्ड वीहलस प्राइवेट लिमिटेड देवी नगर, जोशी आटो सकैन्स प्राइवेट लिमिटेड सैक्टर-8 पंचकूला, रिजैन्ट आटो मोबाईलस 148 इंड्रीयल एरिया पंचकूला, मार्डन आटो मोबाईलस एससीओ 411 पंचकूला की आईडी को ठीक समय पर फाईले जमा न करवाने व ट्रान्सपोर्ट विभाग के लो-सरल स्कोर यानि काम-काज के दौरान सरल केन्द्रों पर फाईलो की पैन्डेनसी के कारण अस्थाई तौर पर ब्लाक कर दिया गया है।

सरल केन्द्रोे की स्थापना - एसडीएम

उन्होंने कहा कि सरल केन्द्रोे की स्थापना  लोगों के कार्य जल्दी व निर्बाध रूप  से करने की कारण की गई है। यदि वाहनों की बिक्री व खरीद करने वाले डीलर समय पर फाईले जमा नहीं करवाएगें तो इससे उपभोगताओ को काफी समस्यओं का सामना करना पडता है। इससे कागजात बनने में अनावश्यक देरी होती है।  इस बारे में लापरवाही करने वाली फर्मो को किसी भी सूरत मे सहन नही किया जायेगा। सरल केन्द्रों का उदेश्य नागरिकों को त्वरित व बिना रूकावट के सुविधा प्रदान करना है।  इसके बीच में यदि कोई रूकावट उत्पन्न करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। 

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply