सरकार से मिली धनराशि का सदुपयोग करें गौशाला संचालक : दुग्गल
सिरसा, 9 सितंबर।
सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व प्रेदश सरकार ने गौ सरंक्षण की दिशा में अनेकों योजनाएं लागू की हैं। गौशालाओं को स्वावलंबी व सशक्त बनाने के लिए उन्हें समय-समय पर आर्थिक सहायता दी जा रही है। इसी कड़ी में प्रदेश की सभी गौशालाओं को चारे व शैड बनाने के लिए आर्थिक सहायता हेतू चैक वितरित किए जा रहे हैं।
सिरसा की 119 गौशालाओं को मिली एक करोड़ 84 लाख की सहायता राशि
वे सोमवार को श्रीगौशाला में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों व गौशाला संचालकों को संबोधित कर रही थी। इस दौरान गौ सेवा आयोग के चेयरमैन भानीराम मंगला भी उपस्थित थे। संयुक्त रूप से दोनों ने जिला की सभी 119 गौशाला संचालकों को एक करोड़ 84 लाख रुपये के चैक भी वितरित किए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा यतिंद्र सिंह एडवोकेट व पशुपालन विभाग के उप निदेशक डा. सुखविंद्र सिंह भी मौजूद थे।
सांसद ने कहा कि हमारी संस्कृति में गाय को माता का दर्जा दिया गया है। जिस प्रकार से हम अपनी मां के प्रति कर्तव्यनिष्ठ है, ठीक उसी प्रकार हमारी गाय माता के सरंक्षण के लिए अपने कर्तव्य व जिम्मेवारियों को निभाते हुए इस दिशा में प्रदेश सरकार के कार्यों का सहयोग करें। उन्होंने गौ सरंक्षण भारतीय जनता पार्टी की सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है और इसी के अनुरूप कार्य भी किए जा रहे हैं। पहले की किसी भी सरकार ने गाय की सूद नहीं ली। वर्तमान सरकार में जहां प्रदेश की गौशालाओं को 80 करोड़ रुपये की राशि गौशालाओं के निर्माण व उनमें सुविधाओं की उपलब्धता बारे दी जा चुकी है, जबकि पूर्व की सरकारों में अपने शासनकाल में केवल एक करोड़ 90 लाख रुपये की ही राशि आवंटित की थी। इससे साफ पता चलता है कि पूर्व की सरकारें गाय की सेवा के लिए कितनी गंभीर थी और वर्तमान सरकार कितनी गंभीर है।
सांसद सुनीता दुग्गल व गौ सेवा आयोग के चेयरमैन भानी राम मंगला गौशाला संचालकों को वितरित किए चैक
उन्होंने उपस्थित गौशाला संचालकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जो राशि गौशाला के संचालन हेतू दी जाती है, उसका सदुपयोग करना आप लोगों का न केवल कर्तव्य है बल्कि मानवता के नाते पुण्य का कार्य भी है। इसलिए सरकार द्वारा जो यह राशि दी गई है, उसे निर्धारित कार्यों को पूरा करने में ही लगाया जाए और किसी भी पैसे का दुर्पयोग ना होने पाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गांवों व शहरों को फ्री कैटल बनाने के लिए कृतसंकल्प है। सभी गौशाला संचालक व जिलावासी इस अभियान में अपनी भागीदारी निभाए और इसे सफल बनाने की दिशा में काम करें।
हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन भानी राम मंगला ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में बनी 590 गौशालाओं में हर सुविधा देने के लिए योजनाएं बनाई जा रही है तथा गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रोजेक्ट भी शुरु किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सिरसा जिला की 119 गौशालाओं को एक करोड़ 84 लाख रुपये के चैक वितरित किए गए हैं। इस राशि का प्रयोग गौशालाओं में चारे तथा 5 गौशालाओं में शैड का निर्माण कार्य के लिए किया जाएगा। केवल सिरसा जिले में 9 करोड़ से अधिक राशि गौशालाओं के निर्माण व चारे के लिए वितरित की जा चुकी है। उन्होंने सभी गौशालाओं के प्रतिनिधियों से कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही राशि का सदुपयोग करें तथा गांवों व शहरों को कैटल फ्री करने में अपनी भूमिका अदा करें।
उन्होंने कहा कि गौशालाओं से हमें सिर्फ गोबर व मूत्र के रूप में दो ही चीजें प्राप्त हो सकती है। ये दोनों ही मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए अमृत के समान है। गाय के मुत्र से विभिन्न औषधियां बनाई जा सकती है तथा गोबर से खाद,लकड़ी तथा बॉयोगैस जैसे प्लांट स्थापित किए जा सकते हैं। उन्होंने गौशालाओं के प्रतिनिधियों से कहा कि गौअर्क तथा गोबर को स्टोरेज करें तथा जहां-जहां पर बॉयोगैस प्लांट है वहां भेजें।
इस अवसर पर देव कुमार शर्मा, राम लाल बागड़ी, डा. वीएस बांसल, डा. जगमिंद्र गिल, प्रधान गौशाला राजेंद्र रातुसरिया, सचिव गौशाला प्रेम कंदोई, पार्षद सुमन शर्मा व अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा गौशालाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
Watch This Video Till End….
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!