सरकार ने गरीब परिवारों को लाॅकडाउन के दौरान वितिय सहायता मुहैया करवाने का निर्णय लिया है।
पंचकूला 27 मार्च- सरकार ने गरीब परिवारों को लाॅकडाउन के दौरान वितिय सहायता मुहैया करवाने का निर्णय लिया है। इसके लिए बीपीएल परिवारों, मुख्यमंत्री परिवार समृद्वि योजना एवं कामगार योजना के तहत पंजीकृत परिवारों को शामिल किया गया है। इसके अलावा यदि इन तीनों कटैगरी में कोई परिवार रजिस्टर्ड नहीं है तो उनके लिए कि ूूूण्चववतचतमहण्ींतलंदंण्हवअण्पद वैबपोर्टल खोला गया है। इस पर ऐसे पात्र परिवार रजिस्टर्ड करवा सकते है। उन्हें भी आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान गरीब परिवारों, मुख्यमंत्री, परिवार समृद्वि योजना तथा निर्माण कार्य में लगे हुए परिवारों के खाते में सीधी आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जा रही है। उसी प्रकार अन्य परिवारों को भी राशि मुहैया करवाई जाएगी। इसलिए जिन परिवारों का नाम बीपीएल, मुख्यमंत्री परिवार समृद्वि योजना एवं श्रम विभाग में पंजीकृत नहीं है वे भी वितिय सहायता लेने के लिए रजिस्टर्ड करवा सकते है। कोविड-19 से संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए बवअपकेेींतलंदंण्पद पर संपर्क कर सकते हैं।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!