गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

सरकार के पास फंड की नहीं कमी, अधिकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लाएं तेजी : सांसद सुनीता दुग्गल

– परिवार पहचान पत्र के लिए आमजन को करें जागरूक
– टिकरिंग लैब महत्वाकांक्षी योजना, अधिकारी सरकारी स्कूलों का सर्वे कर 15 दिन में दे रिपोर्ट
– सांसद सुनीता दुग्गल ने ली दिशा की बैठक, विभिन्न केंद्रीय आधारित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा
– दिशा की बैठक में रखे गए 35 एजेंडे

For Detailed News


सिरसा, 10 मार्च।


प्रदेश सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र के साथ विभिन्न योजनाओं को जोड़ा गया है। कोई भी परिवार बिना परिवार पहचान पत्र के न रहे ताकि पात्र लोगों को प्रदेश व केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके लिये कार्यकर्ता परिवार पहचान पत्र के इंकम वेरिफिकेशन कार्य मे सहयोग करें और आमजन को इसके जागरूक करें।


यह बात सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने जिला के गांव तारुआना के राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित जिला विकास समन्वय एंव निगरानी समिति की बैठक को संबोधित करने के दौरान उपस्थित कमेटी सदस्यों व कार्यकर्ताओं को कही। बैठक में उपायुक्त अजय सिंह तोमर, अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा, सीईओ जिला परिषद सुशील कुमार, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम ऐलनाबाद शंभू राठी, एसडीएम कालांवाली उदय सिंह, एसडीएम डबवाली राजेश पुनिया, पूर्व विधायक बलकोर सिंह, जिला परिषद सदस्य नक्षत्र सिंह सहित कमेटी सदस्य व अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।


सांसद दुग्गल ने बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करने के दौरान कहा कि बिना परिवार पहचान पत्र के कोई भी पात्र सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे, इसके लिए अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि हर परिवार का परिवार पहचान पत्र बने। उन्होंने इसके लिए बैठक में उपस्थित कमेटी सदस्यों व कार्यकर्ताओं को परिवार पहचान पत्र आय सत्यापन में प्रशासन का सहयोग करने को कहा। उन्होंने कहा कि सरकार के पास फंड की कोई कमी नहीं है, इसलिए अधिकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं ताकि पात्र परिवारों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।


सांसद ने कहा कि अटल टिकरिंग लैब केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जोकि शिक्षा सुधार के क्षेत्र में एक बहुत बड़ा बदलाव लाने में सहायक है। शिक्षा अधिकारी सभी सरकारी स्कूलों का टिंकरिंग लैब स्थापित करने के संबंध में सर्वे करें और इसकी रिपोर्ट 15 दिनों में प्रस्तुत करें। मिड डे मील को लेकर उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए। बच्चों को पौष्टिक व गुणवत्तापरक भोजन उपलब्ध हो।

https://propertyliquid.com/


सांसद दुग्गल ने कृषि विभाग से संबंधित एजेंडे में शामिल योजनाओं की समीक्षा के दौरान कहा कि केंद्र सरकार कृषि सुधार की दिशा में निरंतर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम कर रही है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि केंद्र की ओर से चलाई गई हर योजना का लाभ किसानों को मिले। सांसद ने प्राकृतिक खेती की जागरूकता पर बल देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्राकृतिक खेती की ओर अग्रसर होने का आह्वान किया है। उन्होंने जिला में स्थापित तीनों मिट्टी व पानी जांच प्रयोगशाला की रिपोर्ट लेते हुए अधिकारियों को इन लेबो का किसानों का अधिक से अधिक पहुंचना सुनिश्चित करने को कहा।


सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारी ने बताया कि योजना के तहत अब तक 18 में से 10 सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है ओर शेष 8 पर कार्य प्रगति पर है। सड़क विकास की धुरी होने के साथ साथ आमजन के सुगम यातायात के लिये महत्वपूर्ण है। इसलिये अधिकारी सुनिश्चित करे कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता न करें।


बैठक में 35 एजेंडे रखे गए जिनमें शामिल प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, परंपरागत खेती कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न केंद्र आधारित योजनाओं की समीक्षा की।