गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

सरकार के दूसरे कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर विशेष प्रचार अभियान शुरू : उपायुक्त अनीश यादव

– सरकार की कल्याणकारी नीतियों की जन-जन तक पहुंचाई जा रही है जानकारी


– कोविड-19 हिदायतों का रखा जा रहा है ध्यान


सिरसा, 09 नवंबर।


वर्तमान प्रदेश सरकार के सत्ता के दूसरे कार्यकाल में दो वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा 8 दिसंबर 2021 तक विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग द्वारा इस विशेष प्रचार अभियान के दौरान सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं विकास कार्यों के बारे में क्षेत्रीय प्रचार अमले द्वारा आम जनता को लोक गीतों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा आमजन को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश के स्वतंत्रता संग्राम में ज्ञात व अज्ञात शहीदों की शहादत व बलिदान के बारे में भी अवगत करवाया जा रहा है।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि विशेष प्रचार अभियान के दौरान प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को कलाकारों के माध्यम से आमजन तक पहुंचाया जाएगा ताकि सभी पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का पूर्ण लाभ उठा सके। इसके अतिरिक्त अन्य प्रचार माध्यमों से भी इन योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाई जायेगी। विशेष प्रचार अभियान के दौरान कलाकारों द्वारा सरल भाषा में गीतों व भजनों के माध्यम से योजनाओं की पूरी जानकारी लोगों तक पहुंचाई जा रही है।


जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी संजय बिढ़लान ने बताया कि विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं उपायुक्त अनीश यादव के मार्गदर्शन में विशेष प्रचार अभियान शुरू किया गया है। इस विशेष प्रचार अभियान के दौरान क्षेत्रीय प्रचार अमले द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लोगों को जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी गीतों के माध्यम से दी जा रही है। विशेष प्रचार अभियान के दौरान क्षेत्रीय प्रचार अमले द्वारा कोविड-19 के नियमों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

https://propertyliquid.com


भजन पार्टी कलाकारों ने गांव रामगढ़, रिसालियाखेड़ा, बनवाला, रत्ताखेड़ा में आमजन को दी सरकार की योजनाओं की जानकारी :


जुगती राम एंड पार्टी व लाला राम एंड पार्टी ने जिला के गांव रामगढ़, रिसालियाखेड़ा, बनवाला, रत्ताखेड़ा में कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कलाकारों द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, परिवार पहचान पत्र, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वामित्व योजना के साथ-साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा, संरक्षण, स्वावलंबन जैसे महत्वपूर्ण विषयों सहित कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक किया गया। आमजन को कोविड उचित व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।