*सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार को समाप्त करना जरूरी – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट*
पंचकूला, 28 सतर्कता – जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत पंजाब एंड सिंध बैंक अंचल कार्यालय द्वारा सेक्टर-05, में सतर्कता दिवस एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अजय कुमार घनघस ने किया गया। शिविर की अध्यक्षता क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री चमन लाल सिंघनार ने की।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अजय कुमार घनघस, पंचकूला ने सतर्कता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार को समाप्त करना बहुत जरूरी है। इसके अंतर्गत उन्होंने उपस्थित सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को सतर्कता शपथ भी दिलाई तथा कहा कि सभी को अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ निभानी होगी।
क्षेत्रीय महाप्रबंधक चमन लाल ने कहा कि पंजाब एंड सिंध बैंक अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुए इस क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक- श्री अनिल कुमार, उप महाप्रबंधक सरदार करमजीत, सहायक महाप्रबंधक – रविन्द्र कुमार, सहायक महाप्रबंधक – लोकेश कुमार, श्रीमती आकांक्षा यादव कानूनी सहायता अधिवक्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा पंजाब एवं सिंध बैंक के कर्मचारी उपस्थित थे।