*MCC decides to implement No work No pay against striking Door to Door waste collectors*

समाधान शिविर में जिलावासियों ने रखी 3 शिकायतें

अब प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित होंगे समाधान शिविर

For Detailed

पंचकूला, 26 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में आज लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में जिलावासियों द्वारा तीन समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी गई।

नगराधीश विश्वनाथ ने बताया कि आज शिविर में तीन लोग समस्याएं लेकर पहुंचे। महिला सुरजीतो कौर ने राशन कार्ड और बेटी को स्कॉलरशीप का लाभ दिए जाने की अपील की। अमित ने आयुष्मान कार्ड बनवाने की गुहार लगाई। अन्य शिकायत में नगर निगम में किये गए काम की पेमेंट करवाने की अपील की गई। उन्होंने बताया कि सभी शिकायतों को सम्बन्धित विभागों को भेजकर जल्द समाधान करके रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है।

उन्होंने बताया कि लघु सचिवालय स्थित सभागार में प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन कर जिला के लोगों की समस्याओं व शिकायतों को सुना जाएगा। शिविर में आने वाली शिकायतों के समाधान को जल्द से जल्द निपटान किया जाएगा। उन्होंने जिलावासियों से अपील की कि वो सुबह 10 से 12 बजे के बीच किसी भी प्रकार शिकायतों और समस्याओं को रख सकते हैं।

इस मौके पर एचएसवीपी के ईओ मानव, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. विशाल सैनी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या, डीटीपी राकेश बंसल, जिला मत्स्य अधिकारी राजन खोरा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com