*Swachhata is Our Adornment, Culture and Dharma- MoHUA Shri Manohar Lal Khattar*

समाधान शिविर में गुरूवार को आई 4 शिकायतें

जनता की समस्याओं का त्वरित गति से समाधान करें संबंधित विभाग, कोताही की कोई गुंजाईश नही- उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 14 अगस्त- उपायुक्त मोनिका गुप्ता की अध्यक्षता में गुरूवार को लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 4 लोगों की समस्याएं आई। जिसमें संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए गए।

उपायुक्त ने शिविर में प्रवीण कुमार, निवासी पिंजौर की घर के पास कोई सीवरेज चैंबर न होने की शिकायत पर पब्लिक हेल्थ विभाग को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

एक अन्य शिकायत, लाभ सिंह, निवासी पिंजौर की पिछले कई सालों से सडक को ठीक न करवाने की शिकायत पर उपायुक्त ने पीडब्लयूडी बीएंडआर को मामले की जांच कर तुरंत सडक का पैच वर्क व रिपेयर करवाने के निर्देश दिए ताकि किसी प्रकार की अनहोनी घटना से बचा जा सके।

उल्लेखनीय है कि समाधान शिविर आयोजित करने का मुख्य उदेश्य आमजन की समस्याओं का निवारण करना है। इस कडी में पंचकूला में भी उपायुक्त कार्यालय में सोमवार व वीरवार को कार्यदिवस पर प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जिला के लोगों की समस्याएं सुनी जाती है।

इस अवसर पर नगराधीश जागृति सहित अन्य विभागों के अधिकारी  मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com