उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

समाधान शिविर में आई 13 शिकायतें

उपायुक्त ने अधिकारियों को समाधान शिविर में आई शिकायतों को बिना विलम्ब किए समाधान करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 25 अगस्त- सोमवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में लगे समाधान शिविर में 13 शिकायतें आई, जिनका समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

शिविर में गांव भानू के ग्रामीणों की पेयजल समस्या की शिकायत पर उपायुक्त ने जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता को मौके का मुआयना कर पेयजल समस्या को हल करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने बताया कि समाधान शिविरों की मानिटरिंग खुद मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी करते है। समाधान शिविर का मुख्य उदेश्य आमजन की समस्याओं का निवारण करना है। इस कडी में पंचकूला में भी उपायुक्त कार्यालय में सोमवार व वीरवार को कार्यदिवस पर प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जिला के लोगों की समस्याएं सुनी जाती है। उन्होंने सभी अधिकारियों को बिना विलम्ब किए जिलावासियों की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए।
 समाधान शिविर में पहचान पत्र, निशानदेही, आर्थिक मदद, पेंशन, डंगे लगवाने, बरसाती पानी को ड्रेन में डाईवर्ट करना जैसी समस्याएं सुनी।

इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश जागृति, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गौरव चैहान, शिक्षा, स्वास्थ्य, वन, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, नगर निगम, खेल सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com