समाधान शिविर में आई 10 शिकायतें अधिकारियों को दिए गए समाधान करने के निर्देश
पंचकूला, 4 अगस्त सोमवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में लगे समाधान शिविर में 10 शिकायतें आई, जिनका समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
शिविर में राजेश कुमार अभयपुर निवासी की सरकारी स्कूल में कोई भी स्वीपर न होने की शिकायत पर डीईओ को मामले की जांच कर तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए गए।
एक अन्य शिकायत, विजय कुमार निवासी गांव सुल्तानपुर की लिंक रोड पर वर्षा जल की निकासी हेतु लंबित कार्य को पूरा करवाने की शिकायत पर संबंधित अधिकारियों को मौका का मुआयना कर समाधान करने को कहा गया।
टंगरा गांव में गली की निशानदेही करवाने और अवैध कब्जे हटवाने की शिकायत पर संबंधित अधिकारियो को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
उल्लेखनीय है कि समाधान शिविरों की मानिटरिंग खुद मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी करते है। समाधान शिविर का मुख्य उदेश्य आमजन की समस्याओं का निवारण करना है। इस कडी में पंचकूला में भी उपायुक्त कार्यालय में सोमवार व वीरवार को कार्यदिवस पर प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जिला के लोगों की समस्याएं सुनी जाती है।
समाधान शिविर में पहचान पत्र, निशानदेही, आर्थिक मदद, पेंशन, डंगे लगवाने, बरसाती पानी को ड्रेन में डाईवर्ट करना जैसी समस्याएं सुनी।
इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी डाॅ कुलदीप सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।