Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

समाज की आर्थिक उन्नति से ही किसी देश या प्रदेश का सर्वांगीण विकास संभव : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

– बीडीपीओ कार्यालय में नगर परिषद द्वारा अंत्योदय परिवार उत्थान मेला का आयोजन, उपायुक्त अजय सिंह तोमर, अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डïा तथा जिला नगर आयुक्त नेहा सिंह ने किया मेले का निरीक्षण


सिरसा, 09 मार्च।

For Detailed News


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि समाज की आर्थिक उन्नति से ही किसी देश या प्रदेश का सर्वांगीण विकास होता है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना शुरू की गई है। योजना के तहत सरकार द्वारा अंत्योदय ग्राम उत्थान मेला का आयोजन किया जा रहा है, जहां पर पात्र गरीब परिवारों को सरकार की योजनाओं का लाभ देकर उनका उत्थान किया जा रहा है।
यह बात उपायुक्त ने बुधवार को स्थानीय बीडीपीओ कार्यालय में नगर परिषद सिरसा द्वारा लगाए गए अंत्योदय ग्राम उत्थान मेला में निरीक्षण के दौरान कही। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डïा, जिला नगर आयुक्त नेहा सिंह, एसडीएम जयवीर यादव साथ थे।


उपायुक्त ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा धरातल स्तर पर जरूरतमंद परिवारों के लिए मेला लगाकर आर्थिक विकास का काम किया जा रहा है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले में आने वाले पात्र व्यक्तियों को उनकी रुचि अनुसार विभाग की किसी योजनाओं का लाभ निश्चित रुप से दिया जाए। मेले में पात्र व्यक्ति के आवेदन प्रक्रिया में उनका सहयोग करें और उनको सरकार की योजनाओं की बारीकी से जानकारी दें। उन्होंने कहा कि अधिकारी मिशन मोड में काम करते हुए अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं से जोड़ें ताकि वे लाभांवित हो सके। मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य गरीब परिवारों का आर्थिक उत्थान करना है। उन्होंने कहा कि महिलाएं भी मेलों के माध्यम से योजनाओं का लाभ उठा कर स्वरोजगार अपनाते हुए अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को और बेहतर कर सकती है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने कहा कि योजना के जरिए आयोजित मेले में आने वाले चिह्नित लाभपात्रों को योजनाओं का पूरा लाभ दिया जाए, ताकि इन परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। सभी विभागों को चाहिए कि वे प्रत्येक पात्र व्यक्ति को इन योजनाओं का लाभ देकर उनके आर्थिक उत्थान में योगदान दें। इस अवसर पर कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद संदीप मलिक, जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश बतरा, जिला रोजगार अधिकारी विनय सिंधु, उप निदेशक पशुपालन विभाग डा. विद्या सागर बंसल मौजूद थे।