IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

सभ्य व सुदृढ समाज के लिए व्यक्ति का शिक्षित होना बेहद जरुरी : बिजली मंत्री रणजीत सिंह

सिरसा, 25 अगस्त।


              बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि शिक्षा के बिना मानव विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। एक सभ्य व सुदृढ समाज के लिए व्यक्ति का शिक्षित होना बहुत ही जरूरी है। वे सिरसा के गांव खारियां स्थित डा. एपीजे अब्दुल कलाम एजुकेशन सोसायटी में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे।

For Detailed News-


              बिजली मंत्री ने कहा कि डा. एपीज अब्दुल कलाम का सम्पूर्ण जीवन प्रेरणादायक है। हमें उनके जीवन के हर क्षण से कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि उनका जीवन हमें ईमानदारी, संयम और परिश्रम सिखाता है जो कि इस क्षेत्र में कार्यरत या इस क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए बेहद जरूरी है। उन्होने कहा था कि सपने वे नहीं जो हम सोते हुए देखते हैं, सपने वे हैं जो हमें सोने नहीं देते। जीवन के अंतिम क्षणों में भी वे एक सभा को संबोधित कर रहे थे। वे सदा बच्चों के साथ और उनके आसपास रहना चाहते थे।

https://propertyliquid.com/


              बिजली मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार का भी ध्येय है कि प्रत्येक विद्यार्थी को उच्च शिक्षा मिले ताकि उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतर अवसर प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का ध्यान युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ रोजगारपकर बनाने पर भी है। नई शिक्षा नीति इसी उद्ेश्य को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। नई शिक्षा नीति शिक्षा विकास के साथ-साथ रोजगार की दिशा में एक बड़ा बदलाव लाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार देश व प्रदेश के विकास के लिए नीत नये फैसले ले रही है और जिसका परिणाम सार्थक रूप में लोगों के सामने आ रहा है।

nbf

              उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने युवा शक्ति को सही दिशा देने के लिए उनके चौतरफा विकास पर बल दिया है। एक तरफ जहां उन्हें रोजगारोंमुखी शिक्षा मुहैया करवाई जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भविष्य बनाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा शिक्षा में प्रदेश व जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लड़कियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में नित नये कदम उठा रही है। लड़कियों को सरलता व सुगमता के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त हो, इसी उद्ेश्य के साथ प्रदेश सरकार ने 15 किलोमीटर पर महिला कॉलेज खोले जा रहे हैंै ताकि लड़कियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए बाहर न जाना पड़े।


              उन्होंने कहा कि सोसायटी द्वारा बनाया गया पुस्तकालय गांव खारियां व उसके आसपास के बच्चों के लिए वरदान साबित होगा। इस पुस्तकालय के माध्यम से छात्र गांव में ही उच्च शिक्षा की तैयारी के साथ-साथ विभिन्न स्तर की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इसके अलावा सोसायटी द्वारा बच्चों को उनके भविष्य के संदर्भ में दिया जा रहा मार्गदर्शन भी प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा तथा रोजगार परक शिक्षा के लिए अनेकों कारगर योजनाएं क्रियांवित की गई है। इसके साथ-साथ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत विशेष नीति के तहत बेटियों की शिक्षा पर बल दिया जा रहा है।


              इस अवसर पर सोसायटी के सचिव राज कुमार भादर, कोषाध्यक्ष होश्यिार सिंह, विकास, संतराम मंगालिया, राजेश मांगलिया, राजेश कासनियां, विनोद कासनियां आदि उपस्थित थे।