सभी अधिकारी आदर्श आचार संहिता की अनुपालना करवाना सुनिश्चित करें : अग्रवाल
सिरसा, 21 सितंबर।
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने वीडियो कॉफ्रेंस से दिए निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाने के निर्देश
सभी अधिकारी अपने जिलों में आदर्श आचार संहिता की अनुपालना करवाना सुनिश्चित करें और निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करें।
यह निर्देश हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) अनुराग अग्रवाल ने आज सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ आयोजित वीडियो कॉफ्रेंस को संबोधित करते हुए दिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है और सभी अधिकारी-कर्मचारी चुनाव आयोग के मार्गदर्शन में कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए 27 सितंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी जिसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्रत्याशी 4 अक्तूबर तक नामांकन कर सकेंगे। 5 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उम्मीदवार 7 अक्तूबर तक अपने नामांकन वापस ले सकेंगे। 21 अक्तूबर को मतदान होगा तथा 24 अक्तूबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।
सीईओ अनुराग अग्रवाल ने सभी जिलों को अपनी मतदाता सूचियों को अंतिम रुप देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों के संबंध में अब तक प्राप्त हुए दावे व आपत्तियों का निपटान निर्धारित समयावधि में कर लिया जाए। उन्होंने मतदाता सूचियों में डुप्लीकेट प्रविष्टिïयों को हटवाने तथा अन्य संशोधनों के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिलों को मतदान केंद्रों के रखरखाव तथा वहां पर आवश्यक सुविधाएं जुटाने के संबंध में भी अधिकारियों को जरूरी हिदायतें दीं।
उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बैठक कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
इसके उपरांत उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार गर्ग ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्हें चुनाव प्रक्रिया के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डिफेसमेंट एक्ट के अंतर्गत 24 घंटे में सभी सरकारी भवनों से, 48 घंटे में सार्वजनिक भवनों से तथा 72 घंटों के भीतर निजी भवनों से पोस्टर-बैनर आदि प्रचार सामग्री हटवाई जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी वाहन का प्रयोग राजनीतिक गतिविधि में न किया जाए और इन निर्देशों की सख्ती से अनुपालना करवाई जाए। उन्होंने 24 घंटे कार्यरत रहने वाले नियंत्रण केंद्र तथा नामांकन प्रक्रिया आदि के संबंध में भी अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि चुनाव के मद्देनजर नाकों पर गहनता से चैकिंग करवाएं और चैकिंग की वीडियोग्राफी भी करवाएं।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आपसी तालमेल से कार्य करें। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की हिदायतों अनुसार चुनाव संबंधित सभी कार्य समय पर पूर्ण करें ताकि मौके पर किसी भी प्रकार की समस्या न आए। उन्होंने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लग चुकी है सभी अधिकारी इसकी पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मतदान व मतगणना संबंधित प्रशिक्षण समय रहते दें। उन्होंने कहा कि समय-समय पर सभी आरओ अपने-अपने स्ट्रॉंग रूम व बूथों की भी अच्छी प्रकार से चैकिंग करें। उन्होंने कहा कि संवेदनशील बूथ की भी सूचि तैयार करें। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी आरओ को निर्देश दिये कि वे फार्म नम्बर 6 व 6ए समय रहते चैक करें। उन्होंने चुनाव विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे अधिक से अधिक योग्य व्यक्तियों के वोट बनवाएं ताकि वे भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि जो स्कूल अपग्रेड हुए हैं उनकी सूचि चुनाव कार्यालय को दें। उन्होंने बताया कि जिला में 994 बूथ बनाए गए हैं। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिले में 58 नाके लगा कर आने-जाने वाहनों की चैकिंग की जाएगी। उन्होंने आरओ को निर्देश दिए कि हर विधानसभा में मोबाईल वैन के माध्यम से आमजन को मॉक पोल की जानकारी देने के लिए व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में पिछले चुनाव के दौरान मतदान कम हुए हैं वहां पर स्वीप के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 9-9 स्टेटिकल सर्विलांस टीमें लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि संबंधित आरओ उम्मीदवारों को हैलीकॉप्टर की इजाजत देंगे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह, एसडीएम डबवाली विनेश कुमार, एसडीएम ऐलनाबाद संयम गर्ग, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, उप पुलिस अधीक्षक आर्यन, सीटीएम कुलभूषण बंसल, डीआरओ राजेंद्र कुमार, तहसीलदार चुनाव राम निवास सहित चुनाव से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Watch This Video Till End….
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!