‘सब मिलकै खुशहाल बनाओ-नशा मुक्त हरियाणा रैÓ
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण के मार्गदर्शन में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन पार्टियां जहां गांव-गांव पहुंच कर ग्रामीणों को भजनों व गीता के माध्यम से आमजन को नशा मुक्ति, कोरोना से बचाव व पराली न जलाने का संदेश दे रही है वहीं सिनेमा यूनिट द्वारा नशे पर आधारित लघु फिल्में दिखा कर नशे के दुष्परिणामों से अवगत करवाया जा रहा है।
भजन पार्टियां कलाकारों द्वारा ‘सब मिलकर खुशहाल बनाओ-नशा मुक्त हरियाणा रैÓ, ‘नशे की बीमारी घर नै-कर देवे कंगाल, टूम-ठिकरी सारी बिकजा-भूखे मर रै लालÓ व ‘जब तै नशा फैला-रहया पहले जैसा प्यार नहींÓ आदि गीतों के माध्यम से नशे के दुष्परिणाम बताए जा रहे हैं। इसके साथ-साथ कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने व सामाजिक दूरी की पालना करने का आह्वïान भी किया जा रहा है। इसके अलावा भजन पार्टियों द्वारा प्रचार के दौरान लोगों को अपील की जा रही है कि जिस भी व्यक्ति के आस पड़ोस में कोई नशे का शिकार है तो उसे नशा छोडऩे के लिए प्रेरित करें और नशा छुड़वाने के लिए उसे नशा मुक्ति केंद्रों में जाने में सहयोग करें ताकि उनका इलाज करके समाज की मुख्य धारा में लाया जा सके। आमजन को स्थानीय नागरिक अस्पताल सिरसा व कालांवाली नशा मुक्ति केंद्रों बारे भी जानकारी दी जा रही है। लोगों को बताया जा रहा है कि यदि आपके आस पड़ोस में कोई भी व्यक्ति नशे की बिक्री करता है तो उसकी सूचना पुलिस प्रशासन के हैल्पलाइन नंबर 88140-11620, 88140-11626 व 88140-11675 अथवा जिला प्रशासन के नंबर 01666-248890 पर दें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
प्रचार के दौरा भजन पार्टियों ग्रामीणों को अपील कर रही है कि वे फसल कटाई के उपरांत खेतों में फसल अवशेषों को न जलाएं बल्कि मिट्टïी में मिलाकर भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाएं। आमजन आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रयोग करके फसल अवशेष प्रबंधन कर सकते हैं। ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे पराली को जलाएं नहीं बल्कि उसका इस्तेमाल चारे, खाद आदि के लिए करें। पराली जलाने से जहां भूमि की उर्वरा शक्ति खत्म होती है, वहीं प्रदूषण दूषित होता है। पराली प्रबंधन के प्रदेश सरकार द्वारा अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। किसान इन यंत्रों का इस्तेमाल करके पराली का सही प्रबंधन करते हुए इसका सदुपयोग करें।
नशे के खिलाफ मन से जुड़कर अपना योगदान दें हर नागरिक : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने कहा कि नशा मनुष्य को शारीरिक, मानसिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर करता है। सरकार द्वारा चलाया जा रहा है नशा मुक्त भारत अभियान नशे के नाश के लिए बहुत ही कड़ा कदम है। प्रत्येक वर्ग की भागीदारी से ही इस पर रोक लगाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य जन-साधारण को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागृत करना है, इसलिए नशे के खिलाफ हर आदमी मन से जुड़कर अपना योगदान दे सकें। जिला में नशे के खात्मे से ही सभ्य व खुशहाल समाज का निर्माण संभव है। नशे पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन कोई भी अभियान जनसहयोग के बिना कामयाब नहीं हो सकता। अभियान की सफलता के लिए शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जा रहा है और गैर सरकारी संस्थाओ, पंचायती राज संस्थाओं तथा युवा वर्ग की भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है।