*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

सब्जियों के अधिक दाम वसूलने वाले दुकानों व रेहड़ी संचालकों पर होगी कार्रवाई

सिरसा, 06 मई।

For Detailed News-


                उपायुक्त प्रदीप कुमार के दिशा निर्देशानुसार जिला खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी मार्केट कमेटी सचिव की संयुक्त टीम ने वीरवार को शहर में विभिन्न सब्जियों की दुकानों, रेहड़ी पर बेची जा रही सब्जियों के रेट की जांच की। जांच के दौरान उन्होंने दुकानदारों को रेट की सूची दी तथा निर्देश दिए कि मार्केट कमेटी द्वारा निर्धारित सब्जियों के रेटों से अधिक रेट न लिए जाएं और न ही इनकी कालाबाजारी की जाए। टीम ने दुकानदारों व रेहड़ी संचालकों को निर्देश दिए कि वे मास्क व सैनीटाइजर का प्रयोग करें तथा सब्जी बेचते समय ग्राहकों से उचित दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी दुकानदार और रेहड़ी चालक निर्धारित रेट से अधिक रेट लेता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। सचिव मार्केट कमेटी द्वारा डे टू डे बेसिस पर सब्जियों के रेट तय किए जाएंगे तथा बाजारों में निरीक्षण भी किया जाएगा।

https://propertyliquid.com